हाइलाइट्स
-
यूपी में 4 IAS के ट्रांसफर
-
महानिरीक्षक निबंधन समीर वर्मा को हटाया
-
भवानी सिंह खंगारौत भी प्रतीक्षारत
रिपोर्ट – आलोक राय
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में सरकार ने 4 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। महानिरीक्षक निबंधन समीर वर्मा को हटाकर प्रतीक्षा में डाला है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक भवानी सिंह खंगारौत को भी प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
ट्रांसफर लिस्ट
निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं भवानी सिंह खंगारौत को प्रतीक्षा में डाला गया है। अमित गुप्ता, प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन और परिवहन विभाग और अध्यक्ष, राज्य सड़क परिवहन निगम को वर्तमान पद के साथ महानिरीक्षक निबंधन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आर्यका अखौरी को वर्तमान पद के साथ निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
क्यों हुए ट्रांसफर
सूत्रों के मुताबिक सीएम की पारदर्शिता की नीति के खिलाफ विभाग में तबादलों को लेकर उठ रहे सवालों को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है। 4 IAS की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।
यूपी में महिलाओं-बच्चों को पोषण आहार के लिए FRS अनिवार्य, नया नियम 1 जुलाई से होगा लागू
Poshan tracker face Recognition System: उत्तर प्रदेश सरकार ने फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) को पोषण ट्रैकर ऐप से जोड़ दिया है। इस तकनीक के जरिये गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं, किशोरियां और 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को मिलने वाला टेक-होम राशन (THR) अब पूरी पारदर्शिता और पहचान सत्यापन के बाद ही वितरित किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…