Sonam Raghuvanshi lesbian: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री में सोनम रघुवंशी को लेकर ज्योतिषी के चौंकाने वाला दावा किया है। ज्योतिषाचार्य पंडित अजय दुबे ने बताया कि राजा के परिवार ने उनसे पश्नकुंडली बनवाई थी। जिसमें परिवार ने कई सवाल पूछे। पहला सवाल था कि राजा की हत्या हो गई, लेकिन उनकी बहू सोनम कहां है? पंडित ने जवाब दिया, ‘सोनम जिंदा और सुरक्षित है।’ पंडित ने बताया कि उनके अब तक के दावे सही साबित हुए हैं।
सोनम उत्तर दिशा में, मर्डर में 3-4 लोग शामिल
राजा के परिवार के दूसरे सवाल, ‘सोनम जिंदा है तो कहां है ?’ को लेकर पंडित ने बताया था कि वह उत्तर दिशा में है। तीसरे सवाल, ‘हत्या में कौन लोग शामिल है ?’ पंडित ने खुलासा किया था कि 3-4 लोग और एक महिला इसमें शामिल हैं। चौथे सवाल, ‘वो महिला कौन ?’ पर पंडित का जवाब था, आपकी बहू सोनम।’
सोमन के समलैंगिक संबंध का दावा
ज्योतिषाचार्य दुबे ने दावा किया कि हत्या में एक और महिला शामिल है, जो जल्द सामने आएगी। उन्होंने कहा, यह महिला सोनम की दोस्त हो सकती है और दोनों के बीच समलैंगिक संबंध (Lesbian Relationship) भी हो सकते हैं। परिवार के लोगों द्वारा चौंकते हुए सवाल को दोबारा पूछने पर पंडित ने दोहराया, दोंनो के बीच समलैंगिक संबंध।
सोनम के परिवार पर धोखे का आरोप
पंडित अजय दुबे ने कहा, सोनम के परिवार ने राजा की फैमिली को धोखा दिया। राजा की कुंडली में मृत्युयोग था, जिसकी जानकारी सोनम के परिवार ने छुपाई। अगर यह जानकारी दी जाती, तो उपाय किए जा सकते थे और यह घटना टाली जा सकती थी। पंडित ने बताया कि उनके अब तक के दावे सही साबित हुए हैं।
ज्योतिषियों से कोई बात नहीं छुपानी चाहिए
पंडित ने कहा कि ज्योतिषियों को पूरी बात बतानी चाहिए। साथ की पूरी जानकारी परिवार से भी जरूर साझा करनी चाहिए। कुछ भी छुपाने से राजा जैसी घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि विवाह से पहले सिर्फ गुण-दोष मिलान काफी नहीं, बल्कि ज्योतिषाचार्य से योग भी दिखवाने चाहिए ताकि किसी भविष्य में होने वाले खतरे का उपाय किया जा सके।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Monsoon Update 2025: अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, थंडरस्टॉर्म की चेतावनी जारी!
MP Monsoon Update 2025: मध्य प्रदेश में भिंड और दतिया को छोड़कर मानसून से दस्तक दे दी है। इस दौरान बारिश (MP Monsoon Update 2025) का दौर भी शुरू हो गया है। कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश भर में भारी बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…