हाइलाइट्स
- YEIDA की नई स्कीम में 7.50 लाख में मिलेगा प्लॉट
- नोएडा एयरपोर्ट के पास 8000 सस्ते प्लॉट्स प्रस्तावित
- आवेदन पर लॉटरी से मिलेगा 30 वर्ग मीटर का प्लॉट
YEIDA Housing Scheme: यमुना विकास प्राधिकरण एक ऐसी स्कीम लेकर आ रहा है जिससे कमजोर वर्ग के लोगों को सस्ते में घर बनाने का मौका मिलेगा। इन घरों की कीमत महज 7.50 लाख रुपए शुरू होगी। ये योजना ग्रेटर नोएडा में रह रहे श्रमिकों-मजदूरों व EWS कैटेगरी के लोगों को सोचकर बनाई जा रही है। यमुना अथॉरिटी जल्द ही यह स्कीम लॉन्च करने वाली है।
नोएडा में कहा ले सकेंगे यह सस्ते प्लॉट
यमुना अथॉरिटी यह स्कीम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में 30 वर्ग मीटर के 8000 प्लॉट पेश करेगी जिसे श्रमिकों-मजदूरों व EWS कैटेगरी सस्ते दामों में खरीद पाएंगे। बता दें कि YEIDA की इस स्कीम के चलते यमुना एक्सप्रेसवे के पास इंडस्ट्रियल और अन्य प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं। इससे रोजगार भी बढ़ेगा और साथ ही श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए प्लॉट सस्ते दरों पर दिए जाएंगे।
क्या होगा प्लॉट का साइज और कितने पैसे चुकाने होंगे
यमुना प्राधिकरण ने इन प्लॉट्स का साइज 30 वर्ग मीटर यानी 35 गज रखने का फैसला किया है। इन प्लॉट्स की शुरूआती कीमत 7.50 लाख रुपए रखी है। इस योजना की खास बात यह है कि प्लॉट खरीदते समय एक मुश्त पैसा नहीं देना पड़ेगा। ग्राहक प्लॉट को 7 साल की आसान किस्तों में पैसा देकर खरीद करता है। प्लॉट बुक कराने के समय आवेदक को 10 फीसदी पैसा देना होगा। इल प्लॉट्स को खरीदने के लिए आवेदक के का सालाना आय 3 लाख रुपए तक होनी चाहिए तब ही वह इन प्लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकता है।
किन लोगों के लिए प्लॉट्स रहेंगे आरक्षित?
यमुना विकास प्राधिकरण के CEO अरुणवीर सिंह के अनुसार कुछ लोगों को आरक्षण मिलेगा। उन्होंने बताया कि जो लोग ‘YEIDA क्षेत्र’ में आने वाले प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं, उनके लिए 29% प्लॉट्स आरक्षित होंगे. इसके अलावा सेना से रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए 5% और YEIDA कर्मचारियों को 5 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
प्लॉट खरीदने की सोच रहे है तो ये ध्यान में रखें
इन प्लॉट्स को खरीदने के लिए
यूपी का निवास प्रमाण पत्र
आय का प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
अगर अथॉरिटी में काम कर रहे हैं तो उसे जुड़े हुए दस्तावेज देने होंगे
आवेदन करने की प्रक्रिया
प्राधिकरण की और स्कीम्स की तरह इस स्कीम के लिए भी आवेदन ऑनलाइन ही होगा। जिसके बाद लॉटरी सिस्टम के जरिए लिस्ट तैयार की जाएगी और लकी ड्रॉ के माध्यम से लाभार्थियों को चुना जाएगा।
Mafia Atiq Ahmed Son Ali: नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे के बैरक से मिली नकदी, नपे डिप्टी जेलर
प्रयागराज (UP News): माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक से मंगलवार को नकदी बरामद होने के बाद नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रूटीन चेकिंग पर पहुंचे जेल डीआईजी राजेश श्रीवास्तव ने हाई सिक्योरिटी बैरकों की तलाशी के दौरान अली अहमद की बैरक से 1100 रुपये नकद बरामद किए। जेल नियमों के तहत कैदी नकदी नहीं रख सकते, ऐसे में यह गंभीर सुरक्षा चूक मानी जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें