हाईलाइट्स:
- दुर्ग जिले के एक सराफा व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया।
- एक दंपत्ति ने सराफा व्यापारी से करीब 2 करोड़ रुपए वसूले।
- पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 1.65 करोड़ रुुपए की संपत्ति बरामद की।
CG News: दुर्ग जिले के वैशालीनगर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक दंपत्ती ने साजिश रचकर एक सराफा व्यापारी को ब्लैकमेल किया और उससे करीब 2 करोड़ रुपये की वसूली कर ली। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की गई है।
योजना बनाकर बनाया वीडियो
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के अनुसार, पीड़ित 60 वर्षीय सराफा व्यवसायी की पहचान आरोपी महिला नीलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे से एक सामाजिक कार्यक्रम में हुई थी। महिला ने धीरे-धीरे कारोबारी से नजदीकी बढ़ाई और फिर उसे किसी बहाने अपने घर बुलाया। वहां पहले से मौजूद उसके पति आनंद ने आपत्तिजनक हरकतों का वीडियो बना लिया।
वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल
वीडियो बनाकर आरोपियों ने कारोबारी को बदनाम करने की धमकी दी और वीडियो परिचितों को भेजने की बात कही। डर के मारे पीड़ित ने उन्हें कई बार नकद रकम, गहने, एफडी और संपत्तियां दीं। इसके बावजूद आरोपियों की मांगें खत्म नहीं हुईं। लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कारोबारी ने 13 जून को थाने में लिखित शिकायत दी।
सबूतों के साथ मामला दर्ज, दोनों गिरफ्तार
पुलिस को पीड़ित द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों में मोबाइल चैट, ऑडियो रिकॉर्डिंग और एग्रीमेंट शामिल थे। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपती को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
भारी मात्रा में संपत्ति जब्त
पुलिस ने नीलिमा और आनंद के पास से 16.45 लाख रुपये नकद, करीब 80.50 लाख की ज्वेलरी, 25 लाख की एफडी, 35 लाख रुपये का बंगला, दो दोपहिया वाहन, एक कार, 100 डॉलर विदेशी मुद्रा और तीन मोबाइल जब्त किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि यह संपत्ति ब्लैकमेलिंग से वसूले गए पैसों से ही अर्जित की गई थी।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की मदद और सबूतों के चलते समय पर कार्रवाई संभव हो पाई।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja Raghuvanshi Murder Case Update: राजा-सोनम केस के बाद Meghalaya सरकार का फैसला, टूरिस्ट के लिए ये प्रोसेस अनिवार्य
Indore Raja Sonam Raghuvanshi Case Meghalaya Tourism Rules 2025 Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..