हाइलाइट्स
- डीएम-सीएमओ विवाद पर सीएम योगी ने की कार्रवाई
- डॉ. हरिदत्त नेमी हटे, डॉ. उदय नाथ बने नए सीएमओ
- निरीक्षण में अनियमितताएं, ऑडियो क्लिप बनी विवाद की जड़
रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव
Kanpur DM Vs CMO Controversy: यूपी के कानपुर जिले में पिछले कई महीनों से डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच जारी प्रशासनिक टकराव का अंत अब हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीधे हस्तक्षेप के बाद शासन ने डॉ. नेमी को हटाते हुए श्रावस्ती में तैनात डॉ. उदय नाथ को नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नियुक्त कर दिया है।
विवाद की शुरुआत
यह विवाद फरवरी 2025 में तब शुरू हुआ जब डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएमओ समेत कई अधिकारी गैरहाजिर पाए गए। इसके बाद डीएम ने शहर के कई सीएचसी और पीएचसी का निरीक्षण किया, जहां व्यापक अनियमितताएं और लापरवाही उजागर हुईं। डीएम ने शासन को पत्र लिखकर सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
वायरल ऑडियो और समीक्षा बैठक
स्थिति तब और बिगड़ गई जब एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर सीएमओ डॉ. नेमी डीएम के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते सुनाई दिए। इसके बाद एक समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने सीएमओ को सभागार से बाहर निकाल दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
भ्रष्टाचार रोकने पर हुआ हमला
डॉ. नेमी ने एक वीडियो संदेश जारी कर दावा किया कि उन्होंने एक सीबीआई चार्जशीटेड फर्म का 30 लाख रुपये का भुगतान रोका था, जिस कारण उनके खिलाफ साजिश रची गई। उन्होंने खुद को सुधारवादी बताया और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने की बात कही।
बीजेपी में दो फाड़, विपक्ष ने साधा निशाना
इस विवाद ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर भी फूट ला दी। एक ओर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, एमएलसी अरुण पाठक और विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएमओ का समर्थन किया, वहीं दूसरी ओर विधायक अभिजीत सिंह सांगा और महेश त्रिवेदी ने डीएम का पक्ष लिया और सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस टकराव को बीजेपी सरकार की प्रशासनिक विफलता बताते हुए सीधा हमला बोला। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, “पहले इंजन टकरा रहे थे, अब कोच और गार्ड भी भिड़ गए हैं।”
मुख्यमंत्री योगी का हस्तक्षेप और फैसला
विवाद के राजनीतिक और प्रशासनिक असर को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप किया और डॉ. हरिदत्त नेमी को हटाने का निर्णय लिया। डॉ. उदय नाथ को कानपुर का नया सीएमओ बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे “सरकार की छवि के लिए नुकसानदेह” करार देते हुए तुरंत स्थिति संभालने के निर्देश दिए।
नई जिम्मेदारी, नई उम्मीद
नए सीएमओ डॉ. उदय नाथ के सामने सबसे बड़ी चुनौती है – शहर की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना और विभाग में पारदर्शिता स्थापित करना। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने साफ कहा, “हमारा उद्देश्य केवल जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना है। अब कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
Kanpur Hospital Action: सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी का एक्शन, बिना लाइसेंस चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी, कई सील
कानपुर शहर के कल्याणपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी अस्पतालों और क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई संस्थानों को सील कर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. हरिदत्त नेमी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई ने अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें