MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर सहित अधिकांश जिलों में बारिश शुरु हो चुकी है। हालांकि इस बार मानसून एक दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। कई जिलों में आंधी, बिजली गिरने और बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में बारिश और गरज-चमक के आसार जताए हैं।
भिंड को छोड़ 54 जिलों में बारिश
आज गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश में आंधी और तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मानसून ने मध्य प्रदेश के 53 जिलों को तीन दिन में ही कवर कर लिया। केवल भिंड जिले में अभी बारिश शुरू नहीं हुई, लेकिन गुरुवार से उसकी भी शुरुआत हो जाएगी है। इसके साथ ही पूरे एमपी में आंधी-बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के गुना, श्योपुर और मुरैना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD अपडेट के अनुसार यहां 24 घंटे में ढाई से सवा 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, दो निम्न-दबाव क्षेत्र और तीन तीन साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम के सक्रिय होने से अगले चार दिनों तक तेज बारिश व तूफानी हवाएँ बने रहने की संभावना है। कुछ जगहों पर 2.5 से 8 इंच तक बरसात हो सकती है। कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।
इस मैप में हल्के नीले रंग में दिखाए गए जिलों के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है।
तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार (19 जून) को ज्यादातर जिलों में बारिश (MP Monsoon Update) का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मुरैना, श्योपुर और गुना के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। ऊपर दिए गए मैप में हल्के नीले रंग में ये जिले दिखाए गए है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
इसके अलावा हल्के नीले रंग में दिखाए जिलों भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, उमरिया, नरसिंहपुर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के अलावा गहरे हरे रंग में दिखाए जिलों में भी बारिश हो सकती है।
मैप में ऑरेंज कलर में दिखाए गए जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
20 जून को इन जिलों बढ़ेगा मानसून!
प्रदेश में आने वाले दिनों में मानसून (MP Monsoon Update) आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार (20 जून) को शिवपुरी, गुना, अशोनगर, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और उमरिया के ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है। इन जिलों को हल्के नीले रंग में दिखाया गया है।
ऑरेंज कलर में जिले रीवा, मउगंज, सीधा और सिंगरौली दिखाए गए हैं, यहां पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी तरह आने वाले दिनों भारी बारिश हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें… एमपी हाईकोर्ट का अहम फैसला, पत्नी की सहमति के बिना ली गई whatsapp chat सबूत के रूप में मंजूर
कई जिलों में बारिश, गर्मी से मिली राहत
मानसून की एंट्री के साथ ही एमपी में झमाझम बारिश से ठंडक का एहसास हुआ। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, धार, इंदौर और उज्जैन सहित कई जिलों में बारिश हुई। इस बारिश से प्रदेश में लगभग 2 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। भोपाल में तापमान 33°C, इंदौर में 31.4°C, ग्वालियर 35.5°C, उज्जैन 31.7°C और जबलपुर 37.4°C दर्ज हुआ।
Raja Murder Case Update: शादी से पहले बना लिया था राजा को मारने का प्लान, रेस्टोरेंट में मिलते थे सोनम, राज और विशाल!
Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम ने शादी से पहले ही राजा को मारने की योजना बना ली थी। सोनम और राज का एक रेस्टोरेंट से कनेक्शन सामने आया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…