हाइलाइट्स
- अमेठी में राजस्व टीम पर दबंगों का हमला
- सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़, टीम ने भागकर बचाई जान
- पांच आरोपी हिरासत में, कार्रवाई जारी
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह
Attack on Revenue Team Amethi: अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर वार्ड में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रास्ते की बेशकीमती सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई एसडीएम व राजस्व विभाग की टीम पर स्थानीय दबंगों ने हमला कर दिया। इस हमले में सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि एसडीएम, नायब तहसीलदार और राजस्व कर्मियों को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।
शिकायत के बाद पहुंची थी प्रशासनिक टीम
मामला जिला मुख्यालय के समीप स्थित माधोपुर वार्ड नंबर 13 का है, जहां भोलानाथ सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर प्रशासनिक टीम जमीन की पैमाइश और अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी। जमीन सरकारी रिकॉर्ड में रास्ते के तौर पर दर्ज है और इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
दबंगों ने किया विरोध और हमला
जैसे ही प्रशासनिक जमीन की पैमाइश शुरू करने लगा, स्थानीय दबंगों ने विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिया। उन्होंने न सिर्फ सरकारी काम में बाधा डाली, बल्कि सरकारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसपी के निर्देश पर आसपास के थानों की फोर्स भी गौरीगंज थाने में तैनात कर दी गई।
पांच आरोपी हिरासत में
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि “गौरीगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में राजस्व टीम पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”
एडीएम ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
एडीएम अमेठी अर्पित गुप्ता ने कहा, “हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक कार्य में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 92 गिरफ्तार
संभल जिले में 2024 की बहुचर्चित हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं। बुधवार को चंदौसी स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पुलिस ने सांसद समेत 23 लोगों के खिलाफ 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें