भोपाल में कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम की बैठक उस वक्त विवाद का अखाड़ा बन गई, जब बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और नेता साजिद अली के समर्थक आपस में भिड़ गए…कांग्रेस में जब ये संग्राम हुआ उस वक्त बैठक में AICC पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर और वरिष्ठ नेता मौजूद थे…मध्य विधानसभा क्षेत्र की इस बैठक में उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया…सृजन बैठक में खुलेआम हुआ संग्राम कांग्रेस के लिए शर्मिंदगी का कारण बना…तो पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इसे ‘उत्साह की गलती’ बताते नजर आए…वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी…