CG Congress Protest: कोंडागांव। शिक्षक युक्तियुक्तकरण (Teacher Rationalisation) के विरोध में कांग्रेस ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसी झड़प में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहन मरकाम (Mohan Markam) ज़मीन पर गिर गए। उन्हें कार्यकर्ताओं ने उठाया और संभाला।
पुलिस की बैरिकेडिंग के बावजूद नहीं रुकी भीड़
प्रदर्शन से पहले पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘शिक्षा न्याय यात्रा’ निकाली। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई डीईओ कार्यालय की ओर बढ़ी। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए दो लेयर में बैरिकेड्स लगाए थे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जबरदस्ती आगे बढ़ने लगी, जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
एक पुलिस जवान और कांग्रेस नेता घायल
झड़प में एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष को भी चोटें आईं। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात कर रखा था, फिर भी तनावपूर्ण हालात बन गए थे। अंततः कांग्रेसियों ने सड़क पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
\
शिक्षकों के साथ अन्याय: मोहन मरकाम
मोहन मरकाम ने प्रदर्शन में कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा जनगणना, मतदाता सूची और योजनाओं के सर्वेक्षण जैसे गैर-शैक्षणिक कार्य करवा रही है। इसके साथ ही उन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजकर शिक्षा व्यवस्था को अस्त-व्यस्त किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया तत्काल रोके, सभी रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करे और शिक्षकों को मूल कार्य यानी पढ़ाई पर केंद्रित करने दे।
शिक्षा न्याय यात्रा बनी जन समर्थन की लहर
राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम (Phulo Devi Netam), पूर्व विधायक संतराम नेताम (Santram Netam) सहित कई बड़े नेता इस प्रदर्शन में शामिल रहे। लोगों ने ‘शिक्षा न्याय यात्रा’ को शिक्षा अधिकार की लड़ाई का प्रतीक बताया और सरकार से शिक्षकों के हित में नीतिगत निर्णय की मांग की।