FASTag New Rule Annual Pass: केंद्र सरकार ने देशवासियों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने एक नया FASTag बेस्ड एनुअल पास लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह पास 3,000 रुपये में मिलेगा और 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।
इन के लिए वैलिड होगा पास
फास्टैग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा एलान#Fastag #NitinGadkari pic.twitter.com/pcXSdwltvH
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 18, 2025
यह FASTag एनुअल पास प्राईवेट नॉन कमर्शियल वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए वैलिड होगा। इस पास की वैलिडिटी एक साल या 200 हाईवे ट्रिप्स (जो भी पहले हो) तक रहेगी। इसका उद्देश्य विशेष रूप से टोल प्लाजा के 60 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले यात्रियों की परेशानी को कम करना है।
यहां मिलेगा पास?
इस पास को Rajmarg Yatra मोबाइल ऐप, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइटों से खरीदा जा सकेगा। इसकी एक्टिवेशन और रिन्यूअल के लिए एक डेडिकेटेड लिंक लॉन्च से पहले जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-Smartphones Sale: सस्ते Smartphones खरीदने का आखिरी मौका, खत्म होने वाली है Flipkart की सेल, जल्द करें खरीदी
क्या होगा पास का फायदा?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि यह पास यात्रियों को पूरे साल के लिए एक बार में टोल पेमेंट की सुविधा देगा। इससे हर बार टोल कटौती की झंझट से राहत मिलेगी।
इसके माध्यम से सरकार टोल प्लाजा पर ट्रैफिक भीड़ को कम करने, विवादों को घटाने और तेज़ हाईवे मूवमेंट सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।
बार-बार टोल देने की झंझट खत्म
महत्वपूर्ण घोषणा। 📢
एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2025
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस पास से यात्री साल भर में एक बार टोल का भुगतान कर सकेंगे। इससे उन्हें हर बार टोल का भुगतान करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।
इसके जरिए सरकार टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम कम करने, विवादों को कम करने और हाईवे पर स्पीड से आवाजाही सुनिश्चित करने पर काम कर रही है।
डिजिटल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल
FASTag एनुअल पास सड़क सेवाओं को डिजिटल बनाने और आधुनिक बनाने की सरकार की पहल का हिस्सा है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि देश के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर यात्रा पहले से अधिक आसान और तेज हो जाएगी।