इसने हमारी नाक कटवाई.. पोती के प्यार से नाराज दादा ने उठाया खौफनाक कदम, चौंका देगा MP का ये कांड.!
मुरैना में 19 साल की मलिश्का की हत्या की मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है.. हत्या का आरोप उसके दादा पर ही है… दरअसल वो अपनी पोती के दूसरे समाज के लड़के से प्यार करने से नाराज था… खबर के मुताबिक, आरोपी ने मलिश्का को पहले रास्ते से हटाया फिर पुलिस के सामने झूठी कहानी पेश कर दी… शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो ये पूरा मामला ऑनर किलिंग का निकला.. पोती की जान लेने के बाद आरोपी दादा ने मीडिया के सामने बयान भी दिया, जिसमें वो किसी दूसरे पर आरोप मढ़ रहा है… दरअसल मलिश्का अपने चाचा के साले सूरज के साथ रिश्ते में थी… परिवार को इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी, क्योंकि दोनों एक ही समाज के थे और रिश्तेदारी भी थी… फिर मलिश्का का गांव के ही नरेश त्यागी के बेटे सौरभ से अफेयर हो गया। जब परिवार को इसका पता चला तो उन्होंने बेटी को समझाया। मलिश्का नहीं मानी तो माता-पिता ने उसके इस रिश्ते को भी स्वीकार कर लिया, लेकिन दादा सिरनाम सिंह को समाज और गांव में बदनामी सहन नहीं हुई, क्योंकि मलिश्का का पहले एक रिश्ता टूट चुका था और सौरभ दूसरे समाज का था.. बस यही से उसने अपनी पोती की हत्या का प्लान बनाना शुरू कर दिया… उसने लड़के के पिता नरेश त्यागी से भी कहा कि मलिश्का पहले ही रिश्तेदारी में हमारी नाक कटवा चुकी है। अब तुम्हारे बेटे के साथ रहकर तुम्हें भी बदनाम करेगी। इसके बाद दोनों ने मलिश्का की हत्या की प्लानिंग की।