हाइलाइट्स
- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा।
- शादी से पहले ही बना ली थी राजा को मारने की योजना।
- अप्रैल में ही हुई थी एक रेस्टोरेंट में साजिश की शुरुआत।
Raja Murder Case indore Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सोनम और उसके साथियों की साजिश को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी सोनम ने अपनी शादी से पहले ही राजा को मारने की योजना बना ली थी। सामने आया कि सोनम, राज और विशाल ने अप्रैल में हत्या की साजिश रची थी। अब तक की जांच में साफ हो गया है कि हत्या का पूरा प्लान इंदौर में बना और अंजाम मेघालय में दिया गया। सोनम ने खुद ‘फिनिश द जॉब’ कहकर हत्या को अंजाम तक पहुंचाया।
अप्रैल में हुई थी मर्डर की प्लानिंग
इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि हत्या की साजिश शादी से पहले ही रची जा चुकी थी। पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज और विशाल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की पूरी योजना बना ली थी। राजा को खत्म करने प्लानिंग इंदौर की एक होटल में बैठकर बनाई गई थी। पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
इंदौर में बनाया प्लान, मेघालय में कत्ल
पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर के टीसीएस चौराहे के पीछे स्थित अवंती रेस्टोरेंट में सोनम, राज और विशाल की अप्रैल में ही मुलाकात हुई थी। रेस्टोरेंट मालिक नरेंद्र निमोनकर ने पूछताछ में यह जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार तीनों वहां एक-दो बार मिले थे। हालांकि उनके पास बातचीत का ब्योरा मौजूद नहीं है, क्योंकि CCTV रिकॉर्डिंग सिर्फ 10 दिन की होती है।
रेस्टोरेंट में मिले थे सोनम, राज और विशाल
रेस्टोरेंट मालिक नरेंद्र निमोनकर ने दावा करते हुए बताया कि अप्रैल में सोनम, राज और विशाल उनके रेस्टोरेंट पहुंचे थे, वे तीनों एक-दो बार यहां आए थे। उन लोगों ने क्या बातचीत की उन्हें कुछ पता नहीं। उन्हें तीनों की मुलाकात की तारीख भी ठीक याद नहीं है। उन्होंने बताया कि वे रेस्टोरेंट में लगाए गए CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग की 10 दिन से ज्यादा नहीं रखतें है। ऐसे में तीनों की सीसीटीवी फुटेज मिलना संभव नहीं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम को लेकर नया खुलासा#RajaRaghuwanshi #rajaraghuvanshicase #SonamRaghuvanshi #IndoreCouple #indorecouplemissing #meghalayapolice pic.twitter.com/AbheHZkSw4
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 18, 2025
राज से प्यार, राजा से सगाई और प्लानिंग
सोनम की सगाई राजा से फरवरी में हुई थी और शादी 11 मई को। लेकिन उससे पहले ही वह अपने प्रेमी राज के साथ राजा को मारने का प्लान बना चुकी थी। शादी से 15 दिन पहले ही तय कर लिया गया था कि राजा को रास्ते से हटाया जाएगा ताकि सोनम और राज शादी कर सकें।
राजा से मयंक से तय हुई थी सोनम की शादी
इधर, राजा हत्याकांड को लेकर यह भी अपडेट सामने आया है कि राजा रघुवंशी से पहले सोनम की शादी किसी और से होने वाली थी। सोनम की शादी धार के व्यापारी परिवार में तय हुई थी। यह रिश्ता मयंक रघुवंशी नाम के युवक से तय हो गया था, लेकिन इसी बीच ज्योतिषाचार्य की सलाह के बाद में रिश्ता टूट गया। ज्योतिषी ने रिश्ते को चेतावनी देते हुए खतरनाक बताया था। ज्योतिषी ने साफ कहा था कि यह विवाह खतरनाक साबित हो सकता है।
सोनम की कॉल डिटेल से हड़कंप
इसके साथ ही राजा हत्याकांड में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में सोनम की संदिग्ध कॉल डिटेल्स ने तहलका मचा दिया है। कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हुआ है कि सोनम और संजय वर्मा के बीच 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच 100 से भी ज्यादा कॉल्स हुए थे, और अब संजय वर्मा गायब है। उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है, सूत्रों के अनुसार, ये कॉल्स उस समय के हैं जब राजा की हत्या की प्लानिंग और हत्या की वारदात हुई। इतना ही नहीं, कॉल डिटेल की टाइमिंग और लोकेशन को लेकर भी पुलिस को शक गहराता जा रहा है।
इंदौर पहुंची मेघालय पुलिस, जांच जारी
राजा हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस की जांच लगातार और पूछताछ लगातार जारी है। मामले में जांच के लिए मंगलवार को मेघालय से SIT की टीम इंदौर पहुंची। मेघालय पुलिस की टीम ने इंदौर के देवास नाका स्थित फ्लैट की तलाशी ली, जहां सोनम हत्या के बाद इंदौर आकर रुकी थी, वह इस फ्लैट में 30 मई से 8 जून तक रही थी। फ्लैट मालिक ने इसकी पुष्टि की। इस दौरान कुछ बरामद हुआ या नहीं, पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया।
पुलिस ने की राजा के परिवार से पूछताछ
देवास नाका स्थित फ्लैट के इंदौर पुलिस भी मौजूद थी। यहां मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की 6 सदस्यीय टीम ने जांच की। वहीं जांच के दौरान राजा का बड़ा भाई सचिन भी मौजूद था। लेकिन उन्हें फ्लैट अंदर नहीं आने दिया गया। मेघालय पुलिस मृतक राजा के घर भी पहुंची, जहां अधिकारियों ने परिवार से सामान्य पूछताछ की है। पुलिस ने सोनम-राजा की शादी को लेकर पूछताछ की।
मेघालय में क्राइम सीन रीक्रिएशन
मेघालय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने सोहरा (मेघालय) में वेई सावडोंग फॉल्स पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। एसपी विवेक स्येम के अनुसार, सोनम ने हमला करने का इशारा किया था। इसके बाद विशाल, आनंद और आकाश ने मिलकर राजा की हत्या कर दी। सोनम ने कहा था, “फिनिश द जॉब,” और वहां से हट गई। शिलॉन्ग पुलिस मंगलवार सुबह मर्डर केस के आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची थी।
ये खबर भी पढ़ें… Raja-Sonam New Video: राजा के बच्चों का नाम रखना चाहती थी सोनम, कपल गेम में बताया; फिर क्यों की अपने ही पति की हत्या?
सोनम ने दिया था ‘फिनिश द जॉब’ का इशारा
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक स्येम ने बताया कि घटना के समय सोनम, राजा के ठीक सामने खड़ी थी, जबकि राजा उसके पीछे था। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही अपने साथियों को हमले का इशारा किया था। इशारे के तुरंत बाद विशाल उर्फ विक्की ने राजा के सिर पर दोनों हाथों से वार किया, जिससे राजा के सिर से खून बहने लगा।
एसपी ने बताया कि घटना के वक्त विशाल राजा की दाईं तरफ, आकाश पीछे बाईं ओर और आनंद उसकी बाईं तरफ था। जैसे ही सोनम ने “फिनिश द जॉब” कहा, वह वहां से पीछे हट गई और फिर आनंद और आकाश ने भी राजा पर हमला कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर राजा के शव को फॉल्स की गहराई में फेंक दिया। इस दौरान मौके पर फॉरेंसिक विभाग और SDRF की टीमें भी मौजूद थीं, जिन्होंने पूरे घटनाक्रम को तकनीकी तरीके से रिकॉर्ड और विश्लेषण किया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja Murder Shillong Case Update: राजा रघुवंशी को थकाकर मारने का सोनम का प्लान, शिलांग से नया वीडियो आया सामने
Raja Murder Shillong Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पत्नी सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। अब एक फोटोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम और राजा मेघालय में साथ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोनम ने राजा को थकाकर मारने की प्लानिंग की थी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…