हाइलाइट्स
- सरकारी स्कूलों में भारी फेरबदल की तैयारी
- 5 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल होंगे मर्ज
- अकेले सुल्तानपुर 444 से ज्यादा स्कूल
UP Sarkari Teacher Bharti News: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में भारी फेरबदल की तैयारी में है। करीब 5 हजार से ज्यादा सरकारी (UP Sarkari Teacher Bharti) स्कूलों से ज्यादा सरकरी स्कूलों की सूची बनाई जो मर्ज किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने इन स्कूलों की सूची बनाने का निर्देश दिए है। अकेले सुल्तानपुर जिला ऐसा है जिसमें 50 से कम छात्र संख्या के 444 स्कूल सामने आए हैं।
बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा है कि 50 से कम स्टूडेंट वाले परिषदीय स्कूलों (कक्षा-8 तक) का विलय करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस विलय से टीचर के हजारों पद कम हो जाएंगे। इससे भविष्य में भर्ती की उम्मीदों को भी झटका लगेगा। सरकार हर जिले में एक मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक) खोल रही है। इन स्कूलों को आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और शैक्षणिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। हर स्कूल में कम से कम 450 छात्रों के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्कूल बिल्डिंग को 1.42 करोड़ की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है।
स्कूलों में सुविधाएं
इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, शौचालय, फर्नीचर, पुस्तकालय, कंप्यूटर रूम, मिड-डे मील किचन, डायनिंग हॉल, सीसीटीवी, वाई-फाई, ओपन जिम और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। सरकार का उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करना है।
सरकारी शिक्षकों की भर्ती में आएगी कमी
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की अध्यक्षा सुलोचना मौर्या ने कहा कि अगर स्कूलों को मर्ज कर दिया जाएगा तो छात्रों और स्कूलों के बीच दूरी बढ़ेगी और जो छात्र पहले स्कूल नहीं जा रहे थे वो और दूरी बढ़ने से स्कूल नहीं जाएंगे और ये सभी स्कूल ग्रामीण और सुदूर इलाके में स्थित हैं। गांव के माता- पिता गरीब हैं वे अपने बच्चे के लिए स्कूल वैन नहीं लगा सकते। स्कूलों के मर्ज होने से सरकारी शिक्षकों की भर्ती में कमी आना तय है। इससे नए शिक्षकों की भर्ती नहीं होगी, सरकार का कदम है कि कम स्ट्रेंथ वाले स्कूलोें को मर्ज कर रही है, पर इसका दुष्प्रभाव ज्यादा पड़ेगा।
Aaj Ka Mousam: उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश और बिजली गिरने से अब तक 45 की मौत, 13 जिलों में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। बुधवार सुबह वाराणसी और सहारनपुर में झमाझम बारिश के साथ मानसूनी सीजन की शुरुआत हो गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून बिहार के रास्ते यूपी में प्रवेश कर चुका है और अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका असर बना रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें