हाइलाइट्स
- एमपी में मानसून की एंट्री, आंधी-बारिश का दौर जारी।
- गुजरात-राजस्थान से सटे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
- सीधी और सिंगरौली में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत।
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। इंदौर सहित प्रदेश के 19 जिलों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि इस बार मानसून एक दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। कई जिलों में आंधी, बिजली गिरने और बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक के आसार जताए हैं।
मानसून की एंट्री, राहत की बारिश
मानसून की एंट्री के बाद मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। इंदौर, रतलाम, धार, जबलपुर, भोपाल, राजगढ़, टीकमगढ़, सतना, छिंदवाड़ा सहित 19 जिलों में दर्ज की गई। इन इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलीं, जिससे गर्मी से राहत मिली। वहीं, अगले 24 घंटे में राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में भी मानसून पहुंच सकता है। वहीं, सिंगरौली में बिजली गिरने से 2 बच्चियों की मौत हो गई। सीधी में बिजली गिरने से किसान की जान चली गई।
भारी बारिश का अलर्ट
मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को गुजरात-राजस्थान से सटे 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज इंदौर-उज्जैन संभाग के धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में 4 इंच तक पानी गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में बारिश, तेज आंधी और गरज-चमक वाला मौसम रहेगा।
बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत
सिंगरौली जिले में मंगलवार को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना हुई, जिसमें दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इसी तरह सीधी में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। घटना सिहावल क्षेत्र के बमुरी गांव में हुई। प्रशासन ने मुआवजे और सतर्कता के निर्देश जारी किए हैं।
तापमान में गिरावट, पचमढ़ी सबसे ठंडा
बारिश के बाद से तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार को हुई बारिश के बाद गर्मी और उमस से लोगों की राहत मिली है। बारिश के बाद सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 28.2°C और सबसे अधिक शिवपुरी में 40°C रिकॉर्ड किया गया। इंदौर में 32.2°C, भोपाल में 34.4°C और ग्वालियर में 38.5°C दर्ज किया गया। साथ ही उज्जैन में 33°C और जबलपुर में पारा 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
ये खबर भी पढ़ें… सागर लोकायुक्त का एक्शन, 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस
4 सिस्टम कर रहे हैं मौसम को प्रभावित
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय 4 मौसम सिस्टम एक्टिव हैं – गुजरात क्षेत्र में लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ लाइन। इनसे प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तक तेज मौसम परिवर्तन की संभावना है। कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 24 घंटे में सवा 4 इंच पानी गिर सकता है। मौसम विभाग की मानें तो एक सप्ताह में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा।
एक दिन देरी से एमपी पहुंचा मानसून
इस बार मानसून की देशभर में शुरुआत तय समय से पहले हुई, मानसून महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में समय से पहले एंट्री कर चुका था। लेकिन मध्य प्रदेश में यह 15 जून की सामान्य तारीख से एक दिन देर से यानी 16 जून को पहुंचा। पिछले 15 दिन से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा रहा। इसके बाद 13-14 जून को आगे बढ़ना शुरू हुआ। पिछले साल मानसून 21 जून को आया था।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja Murder Shillong Case Update: राजा रघुवंशी को थकाकर मारने का सोनम का प्लान, शिलांग से नया वीडियो आया सामने
Raja Murder Shillong Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पत्नी सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। अब एक फोटोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम और राजा मेघालय में साथ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोनम ने राजा को थकाकर मारने की प्लानिंग की थी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…