Chhattisgarh (CG) Weather Monsoon Update 18-19 June 2025: छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आखिरकार जोर पकड़ लिया है और प्रदेश के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। राजधानी रायपुर समेत सरगुजा और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य जिलों में मूसलधार बारिश की संभावना है। बारिश के साथ-साथ गरज-चमक, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है, जिससे आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
1) बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40
KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।
2) उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है।
सरगुजा और बस्तर संभाग में भारी बारिश
सरगुजा और बस्तर संभाग के कई इलाकों में झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। गोबरा नवापारा, गीदम, कुसमी और बिलाईगढ़ जैसे क्षेत्रों में 4 से 7 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई। वहीं, दुर्ग में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रहा जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लगातार बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
मानसून की उत्तर सीमा बढ़ी, लगभग पूरे प्रदेश में पहुंचा
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मानसून अब इंदौर, पंचमढ़ी, अंबिकापुर, हजारीबाग और सुपौल तक पहुंच गया है। यह दिशा छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी बारिश का संकेत दे रही है। इसके साथ ही राज्य में बनने वाले चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दाब के क्षेत्र के प्रभाव से आने वाले दिनों में और अधिक वर्षा होने के आसार हैं।
राजधानी रायपुर में भी बादल छाए
रायपुर में भी मानसून के सक्रिय (CG Weather Update) होने के बाद बादलों की आवाजाही बनी हुई है। बुधवार को शहर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। शहरवासियों को भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी।
बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी
छत्तीसगढ़ के 22 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर-रामानुजगंज और जशपुर में बिजली गिरने और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा, सूरजपुर, कोरिया जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश, गरज-चमक और 50 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है।
गुरुवार को सूरजपुर और बलरामपुर में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (CG Weather Update) के मुताबिक, 19 जून को सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिलों में बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही सरगुजा, जशपुर, कोरबा, कोरिया, रायगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, बिलासपुर जैसे जिलों में भी येलो अलर्ट के तहत मध्यम से भारी वर्षा और मेघगर्जन के आसार हैं।
मानसून को और रफ्तार देगा चक्रवाती तूफान
फिलहाल बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गंगा मैदान पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र 7.6 किमी तक ऊपरी हवा में चक्रवातीय परिसंचरण पैदा कर रहा है। यह धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय बनाएगा। इसके अलावा गुजरात से होते हुए झारखंड तक एक ट्रफ लाइन भी बन रही है, जो मानसून को ऊर्जा दे रही है।

कृषि कार्यों के लिए अनुकूल स्थिति, किसानों के लिए अच्छी खबर
लगातार हो रही बारिश से राज्य में खेती-किसानी के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है। खेतों में नमी बढ़ रही है और रोपाई की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। यह खबर किसानों के लिए निश्चित रूप से राहत की बात है, जो मानसून की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून न केवल समय पर आया है बल्कि सक्रिय भी है। आने वाले दिनों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन साथ ही यह प्रदेश के लिए हरियाली और राहत की भी सौगात लेकर आया है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather Update: रायपुर समेत इन जिलों में आज छाए रहेंगे बादल, जमकर होगी बारिश, जानें आपके इलाके का हाल