CG Corona Cases: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। मंगलवार को राज्य में 14 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे अब कुल संक्रमितों की संख्या 131 पहुंच गई है। यह जानकारी राज्य के कोरोना कंट्रोल एंड डिमांड सेंटर से जारी की गई है।
रायपुर और दुर्ग में सबसे ज्यादा केस
ताजा आंकड़ों के अनुसार, रायपुर (Raipur) से 6, दुर्ग (Durg) से 3, बिलासपुर (Bilaspur) से 2 और सरगुजा (Sarguja) से 3 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
57 मरीजों का चल रहा इलाज, 73 हो चुके हैं ठीक
फिलहाल राज्य में 57 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 45 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं जबकि 12 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। राहत की बात यह है कि अब तक कुल 73 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की अपील- सतर्क रहें, सावधान रहें
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने नागरिकों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि लोगों को भीड़भाड़ से बचना चाहिए, मास्क (Mask) का इस्तेमाल नियमित रूप से करना चाहिए, और हाथों की सफाई (Hand Hygiene) पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को अपनाना अभी भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें: रायपुर में सड़क हादसा: घायल मासूम को NGO की टीम ने CPR देकर बचाई जान, समय रहते चार जिंदगियां रहीं सुरक्षित