हाइलाइट्स
-
भोपाल में कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक में हंगामा
-
आरिफ मसूद और साजिद अली के समर्थन भिड़े
-
AICC पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर के सामने यह सब हुआ
Bhopal Congress Meeting Clash: भोपाल में संगठन सृजन कांग्रेस की बैठक में मंगलवार, 17 जून को कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। खूब लात-घूंसे और कुर्सियां चलीं। बैठक भोपाल स्थित एक होटल में भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र की थी। बैठक में AICC पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर, विधायक महेश परमार, दिलीप सिंह गुर्जर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना कई नेता मौजूद थे।
आरिफ और साजिद के समर्थक भिड़े
भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र की संगठन सृजन बैठक राजधानी के एक होटल में चल रही थी। इसी दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और पार्टी नेता साजिद अली के कार्यकर्ता आपस में झगड़ गए। बताते हैं बैठक में उपस्थिति दर्ज करने को लेकर विवाद हुआ।
साजिद बोले- मैंने दावेदारी की, इसलिए विवाद कर रहे
विवाद को लेकर सैयद साजिद अली ने बताया कि अभी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी चल रही थी। मैंने भी जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी की है। आज (17 जून) मध्य विधानसभा की बैठक 9 मसाला रेस्टोरेंट में बुलाई गई थी।
साजिद अली ने कहा, मैं बैठक में पहुंचा तो विधायक आरिफ मसूद ने कहा- यहां क्यों आए हो, मैंने कहा मैं भी अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहा हूं। तो विधायक ने कहा कुछ हो जाएगा तो फिर क्या होगा?
इसके बाद साजिद अली ने मसूद से कहा कि ऐसे कैसे हो जाएगा? मैं तो जिलाध्यक्ष की दावेदारी करने आया हूं। इसके बाद मसूद के लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। हमारे समर्थकों ने रोका तो वे विवाद करने लगे। मैंने और आरिफ मसूद दोनों ने बीच-बचाव कर शांत कराया।
दोनों पक्ष पहुंचे थाने, एक-दूसरे की शिकायत
बैठक में विवाद के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है।
कांग्रेस एमपी नगर ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चौबे ने कहा, हम तो मंच पर व्यवस्थाएं देख रहे थे। हम वहां पहुंचे तब तक सब शांति हो चुकी थी। मेरे सामने कोई विवाद नहीं हुआ।
बीजेपी ने कहा- कांग्रेस का ‘संघर्ष सृजन’
कांग्रेस की बैठक में विवाद बीजेपी ने चुटकी ली और झगड़े का वीडियो शेयर कर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा- कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता? भोपाल में कांग्रेस का संगठन सृजन अब संघर्ष सृजन बन गया है। जिला कांग्रेस की बैठक में आरिफ मसूद और साजिद अली के समर्थकों के बीच बहस नहीं, सीधे मारपीट हुई।
ये भी पढ़ें: MP IAS Posting: 16 दिन बाद दतिया को मिला नया कलेक्टर, सतना अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े को जिम्मेदारी
सूत्र बताते हैं कि बैठक में साजिद अली पर आरोप लगा कि चुनाव में उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया। जवाब आया- बैठक में देशभक्तों की जरूरत नहीं। इसके बाद दोनों पक्षों के समर्थकों में बहस के साथ धक्का-मुक्की और कुर्सियां चलने लगीं।
आरोप लगा कि साजिद अली ने चुनाव में BJP का समर्थन किया। जवाब मिला, ‘बैठक में देशभक्तों की जरूरत नहीं।’ फिर क्या था – बहस, धक्का-मुक्की और कुर्सियां चलने लगीं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Weather: बारिश के चलते दिल्ली की 7 फ्लाइट्स की भोपाल में लैंडिंग, इंदौर समेत 15 जिलों में मानसून पहुंचा
MP Weather Update: राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश के कारण जोधपुर- दिल्ली फ्लाइट समेत 7 फ्लाइट्स को भोपाल में डायवर्ट किया गया। जोधपुर- दिल्ली फ्लाइट को मंगलवार, 17 जून को शाम करीब 4:50 बजे भोपाल में सबसे पहले लैंड कराया गया। इस फ्लाइट में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सवार थे। इसके बाद अलग-अलग शहरों से दिल्ली जाने वाली 6 और फ्लाइट्स को भोपाल डायवर्ट किया गया। इधर, मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। यहां इंदौर समेत 15 जिलों में मानसून पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…