Bijapur Naxal Attack: बीजापुर जिले के घने जंगलों में बसे पेद्दाकोरमा (Peddakorma) गांव में मंगलवार की शाम नक्सलियों ने एक बार फिर खौफ का तांडव मचाया। यह इलाका पहले से ही नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात है, लेकिन इस बार मामला और भी ज्यादा गंभीर है।
करीब शाम 4 से 5 बजे के बीच भारी संख्या में नक्सली गांव में घुसे और सरेंडर कर चुके पूर्व नक्सली दिनेश मोडियम (Dinesh Modiyam) के रिश्तेदारों को निशाना बनाया। उन्होंने झिंगु मोडियम (Jhingu Modiyam), सोमा मोडियम (Soma Modiyam) और अनिल माड़वी (Anil Madvi) की बेरहमी से हत्या कर दी।
7 ग्रामीणों को बनाया बंधक
हत्या के बाद नक्सलियों का गुस्सा यहीं नहीं रुका। उन्होंने गांव के करीब 7 अन्य ग्रामीणों को बंधक बनाया और बीच गांव में लाठियों से जमकर पिटाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीणों की हालत काफी गंभीर थी।
इसके बाद नक्सली कुछ ग्रामीणों को अगवा करके अपने साथ जंगल की ओर ले गए। कितने लोगों को अगवा किया गया है, इसकी सटीक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
पुलिस दल मौके पर रवाना, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस हरकत में आई और टीम को गांव की ओर रवाना किया गया। फिलहाल किसी अधिकारी ने घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति की पूरी जानकारी पुलिस टीम के लौटने के बाद ही मिल सकेगी।
पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है और ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा गया है।
माओवादी हिंसा से जूझता बीजापुर
बीजापुर जैसे इलाके अभी भी नक्सलवाद (Naxalism) के साये से पूरी तरह बाहर नहीं निकल सके हैं। सरेंडर करने के बावजूद पूर्व नक्सलियों और उनके परिवारों को निशाना बनाना, सरकार की पुनर्वास नीति की कमजोरी को उजागर करता है। ग्रामीणों में डर का माहौल है और सरकार से सुरक्षा और ठोस कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले: एसपी ने जारी की सूची, देखें किसे कहां भेजा गया?