हाइलाइट्स
-
सोनम और राजा रघुवंशी का सबसे नया वीडियो
-
शादी से पहले का वीडियो वायरल
-
राजा ने माने सभी वचन, सोनम ने क्यों किया इनकार
Sonam Raghuvanshi Raja New Video: सोनम और राजा रघुवंशी का मामला आज हर किसी की जुबान पर है। सोनम रघुवंशी ने कैसे अपने प्रेमी राज कुशवाहा के लिए अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रच डाली। सोनम और राजा की शादी से पहले का सबसे नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि सोनम रघुवंशी के मन में क्या चल रहा था।
शादी से पहले का वीडियो
मैं सुबह उठकर सोनम के लिए चाय बनाऊंगा… राजा ने माना हर वचन, सोनम करती रही इनकार.!#HoneymoonMurderCase #MeghalayaPolice #CrimeScene #Indore #IndoreCouple #indorecouplemissing #indoremissingcouple #SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #UPPolice #MPPolice #MPNews pic.twitter.com/C78Ppe2d8h
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 17, 2025
सोनम और राजा रघुवंशी का ये नया शादी से पहले का है। सोनम और राजा रघुवंशी स्टेज पर हैं। स्टेज पर एंकर हंसी-मजाक वाले माहौल में दोनों को कुछ वचन दिलाता है। सोनम और राजा रघुवंशी एक-दूसरे का हाथ पकड़े स्टेज पर खड़े होते हैं।
‘चाय बनानी नहीं आती फिर भी बनाऊंगा’
स्टेज पर एंकर के कहने पर राजा रघुवंशी कहता है कि मैं राजा यह वचन देता हूं कि शादी के बाद रोज सुबह सबसे पहले मैं उठूंगा, अदरक वाली चाय बनाऊंगा (राजा ये भी कहता है कि उसे चाय बनानी नहीं आती, लेकिन फिर भी सोनम के लिए बनाऊंगा) फिर अपनी वाइफ को उठाऊंगा।
राजा ने हर महीने शॉपिंग पर ले जाने की बात मानी
राजा रघुवंशी कहता है मैं राजा यह वचन देता हूं कि शादी के बाद अपनी वाइफ को हर महीने शॉपिंग पर लेकर जाऊंगा।
राजा वर्ल्ड टूर पर ले जाने को भी था तैयार
राजा रघुवंशी कहता है मैं राजा यह वचन देता हूं कि शादी के बाद मैं अपनी वाइफ को साल में एक बार वर्ल्ड टूर पर लेकर जाऊंगा।
राजा का नाम तक नहीं लेती सोनम, हर बात से इनकार
स्टेज पर एंकर के साथ-साथ सोनम रघुवंशी कहती है कि मैं सोनम यह वचन देती हूं कि शादी के बाद (सोनम शर्माते हुए राजा का नाम भी नहीं लेती) ये (राजा) अपने दोस्तों के साथ कहीं भी जाएं। इस पर सोनम कहती है नहीं जाने दूंगी। एंकर कहता है कहीं भी पार्टी करें तो सोनम कहती है नहीं। एंकर कहता है कि कहीं भी मुंह काला करें तो सोनम कहती है नहीं। एंकर कहता है कि मैं कभी ये नहीं कहूंगी। इस पर सोनम का जवाब आता है कहूंगी, बोलूंगी।
शादी से पहले राजा पर हक जता रही थी सोनम
राजा और सोनम के नए वीडियो को देखकर कोई ये सोच भी नहीं सकता कि जो सोनम रघुवंशी राजा का नाम तक नहीं ले रही है। उस पर इतना हक जता रही है। उसकी इतनी चिंता कर रही है। वो अपने मन में उसी राजा को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाए बैठी है। सोनम ने जितनी भी बातें मानने से इनकार किया कोई भी आम लड़की ऐसा ही करती। कोई लड़की नहीं चाहती कि उसका पति दोस्तों के साथ शराब पार्टी करे, कहीं भी मुंह काला करे और बेवजह कहीं भी जाए।
‘हम दोनों मिलकर IPL टीम जरूर बनाएंगे’
वीडियो के आखिर में सोनम और राजा रघुवंशी एक साथ कहते हैं कि हम दोनों मिलकर यह वचन देते हैं कि शादी के बाद हम दोनों एक IPL टीम जरूर बनाएंगे। बच्चों की IPL टीम बनाएंगे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
लड़कियों को क्यों पसंद आ जाते हैं छपरी लड़के, ये कौन होते हैं, जानें क्या कहती है साइकोलॉजी
Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ जो किया वो वाकई दिल दहलाने वाला है। सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है सोनम रघुवंशी। सोशल मीडिया पर कई रील और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लड़के कह रहे हैं कि हमारा पढ़ने-लिखने और कामयाब होने का मतलब क्या है, जब लड़कियों को छपरी लड़के ही पसंद आते हैं। इंदौर की सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की फोटो शेयर करके लोग कह रहे हैं कि आखिर लड़कियों को छपरी लड़के क्यों पसंद आते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…