MSP Moong Urad 2025: मंगलवार को हुई प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का ऐलान किया है। यह फैसला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भारतीय किसान संघ और किसानों के साथ चर्चा के बाद लिया गया। इस निर्णय से राज्य के हजारों किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी और उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा।
मूंग और उड़द के लिए तय हुआ एमएसपी
सरकार ने दो प्रमुख दलहनी फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा की है:
-
मूंग (ग्रीष्मकालीन): ₹8,682 प्रति क्विंटल
-
खरीदी जिले: 36 मूंग उत्पादक जिलों में
-
-
उड़द (ग्रीष्मकालीन): ₹7,400 प्रति क्विंटल
-
खरीदी जिले: 13 उड़द उत्पादक जिलों में
-
पंजीयन और उपार्जन की समय-सीमा
-
पंजीयन: 19 जून से 6 जुलाई 2025 तक
-
उपार्जन (खरीदी): 7 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक
किसानों को समय रहते समग्र पोर्टल या नजदीकी कृषि उपज मंडियों में पंजीयन कराना होगा। केवल पंजीकृत किसान ही एमएसपी योजना का लाभ उठा सकेंगे।
केंद्र से मिली अनुमति, राज्य सरकार की पहल
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार को केंद्र से उपार्जन की अनुमति मिल चुकी है और इसका उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाना है। यह निर्णय ऐसे समय आया है जब कई किसान उपज की लागत और बाजार मूल्य के बीच भारी अंतर से परेशान थे।
साथ ही विद्युत पारेषण कंपनी को भी राहत
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य की विद्युत पारेषण कंपनी की 5163 निर्माणाधीन योजनाओं को स्वीकृति दी जाएगी। इससे राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति भी बेहतर होगी, जो किसानों के लिए और भी फायदेमंद साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें : MP में महिला बाल विकास में नई भर्ती : मप्र में खुलेंगी 459 नई आंगनबाड़ी, सहायिका और पर्यवेक्षक के इतने पद मंजूर