हाइलाइट्स
- शादी से पहले ही युवती ने दुल्हे को निपटाया
- शव को रतनपुरा गांव के जंगल में फेंक दिया
- हत्या में संल्पित प्रेमी और एक साथी
UP Bride Lover Murder: देश अभी मेरठ के नीले ड्रम और मध्य प्रदेश के सोनम रघुवंशी केस से उबर नहीं पाया था कि अब एक और बड़ा कांड सामने आया है, इस केस में युवती ने शादी के पहले ही अपने दुल्हे को अपने आशिक से हत्या करा दी है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
मामला मुरादाबाद से करीब 34 किलोमीटर दूर रामपुर का बताया जा रहा है। रामपुर के धनुपुरा गांव निवासी गुलफशां ने शादी से एक दिन पहले ही मंगेतर निहाल (RAMPUR NIHAL MURDER) का अपने प्रेमी सद्दाम की मदद से अपहरण करवाकर हत्या करा कर उसके शव को रतनपुरा गांव के जंगल में फेंक दिया, पुलिस ने शव को जंगल से बरामद कर लिया है और हत्या में संल्पित प्रेमी और एक साथी आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली है।
6 महीने पहले तय हुई थी शादी
गौरतलब है रामपुर के गूजर टोला स्थित फकीरों वाला फाटक निवासी निहाल की शादी धनुपुरा गांव निवासी गुलफशां से 6 माह पहले तय की गई थी। निहाल बावर्ची का काम करता था निहाल के भाई नायब का कहना है निहाल की शादी 15 जून को होनी थी मगर उसके पहले ही उसकी हत्या हो गई।
शादी के एक दिन पहले ही गायब हो गया निहाल
15 जून को निहाल की बारात निकलनी थी, ठीक उसके एक दिन पहले ही 14 जून को निहाल के फोन पर एक कॉल (RAMPUR NIHAL MURDER) आया और उसपर सामने वाले ने उसको खुद को गुलफशां का भाई बताते हुए यह कहकर बुला लिया कि उसके कपड़ों का नाप करवाना है। इसके बाद निहाल उन युवकों की बाइक पर बैठकर चला गया। उसके बाद से ही वह गायब था।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों सद्दाम और फरमान को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गुलफशां और अनीस की गिरफ्तारी अभी बाकी है। परिजनों ने मांग की है कि गुलफशां को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
हत्या की वारदात
शादी से एक दिन पहले निहाल का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव अजीमनगर क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव के जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Kanpur DM Vs CMO Controversy: कानपुर डीएम- सीएमओ विवाद में कूदे BJP विधायक, कुछ ने CMO को बताया भ्रष्ट कुछ बोले ईमानदार
कानपुर में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच छिड़ी जंग अब सियासी रंग ले चुकी है। एक वायरल ऑडियो ने आग में घी डाल दिया। पूरी खबर के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें