बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। हाल ही में वे नाडी से फिजी की राजधानी सुवा के लिए फ्लाइट से रवाना हुए। इसी दौरान फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने जब उन्हें पहचाना, तो पूरे विमान में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। भक्तों की इस पहल ने फ्लाइट का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। वहीं, धीरेन्द्र शास्त्री ने मुस्कुराते हुए यात्रियों का अभिवादन किया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, धार्मिक श्रद्धा और जनभावना से जुड़ा यह दृश्य, अब चर्चा में है।