हाइलाइट्स
- राजा की हत्या में लव ट्राएंगल ही वजह नहीं
- मेघालय डीजीपी ने अन्य राज्यों से मांगी मदद
- हर एंगल पर जांच कर रही मेघालय पुलिस
MP Indore Couple Raja Sonam Raghuvanshi Case Investigation: इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder) की जांच के लिए शिलांग पुलिस (Shillong Police) सोहरा पहुंची।
यहां वेई सावडोंग वॉटरफॉल्स (Sohra Wei Sawdong Waterfalls) क्षेत्र में जिस स्थान पर राजा रघुवंशी की हत्या की (Raja Raghuvanshi Murder) गई थी, उस जगह पूरे क्राइम सीन का रीक्रिएशन (Recreation Crime Scene) किया गया। मौके पर फॉरेंसिक (Forensic) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें भी पहुंची हैं। ताकि सटीक तथ्यों (Accurate facts) और घटनाक्रम का पता लगाया जा सके।
लव ट्राएंगल ही हत्या की वजह नहीं
मेघालय की डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग (Meghalaya DGP Idashisha Nongrang) कहना हैं कि यह घटना असामान्य है कि शादी के कुछ ही दिनों में पत्नी अपने पति के प्रति इतनी घातक भावना विकसित कर ले। हम हर संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं और हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य हैं। हम सिर्फ लव ट्राएंगल (Love Triangle) को ही हत्या (Murder) की वजह नहीं मान रहे हैं।
सोनम ने साजिश कबूल की
डीजीपी (DGP) ने पुष्टि की हैं कि मृतक राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की पत्नी सोनम (Sonam) ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की है। एसआईटी (SIT) ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए असम (Assam) और अन्य राज्यों की पुलिस से सहयोग मांगा है, जहां आरोपी हत्या से पहले और बाद में मौजूद रहे।
Sonam के भाई से भी पूछताछ
इस मामले में अब सोनम के भाई गोविंद का नाम भी सामने आ रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोविंद का कथित तौर पर हवाला कारोबार से संबंध है। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे केवल व्यक्तिगत कारण नहीं, बल्कि आर्थिक लेन-देन और हवाला जैसे संगठित अपराध भी शामिल हो सकते हैं। इसी कड़ी में अब गोविंद से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में 5वीं बार समय पर आया मानसून, कमजोर सिस्टम से धीमी रफ्तार, सप्ताहभर में पूरे MP को कवर करने की उम्मीद
Madhya Pradesh (MP) Monsoon Rainfall Forecast Update: इस साल मानसून ने पांचवीं बार तय समय पर मध्यप्रदेश में दस्तक दी है, लेकिन इसका सिस्टम फिलहाल मजबूत नहीं है। ऐसे में मानसून धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…