हाइलाइट्स
- यूपी में MSP पर पहली बार मक्का खरीद शुरू
- किसानों से 2225 रु./क्विंटल पर होगी खरीद
- मक्का खरीद के लिए पंजीकरण अनिवार्य
UP Government Buy Maize at MSP: उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी सीजन में पहली बार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मक्का खरीदने की घोषणा की है। सरकार द्वारा निर्धारित 2225 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर मक्का की खरीद 15 जून से शुरू होकर 31 जुलाई 2025 तक चलेगी। इस फैसले से राज्य के लाखों मक्का उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
सुबह 9 से शाम 6 बजे तक होगी खरीद
मक्का खरीद के लिए सरकार ने क्रय केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक की समयावधि तय की है। यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इन जिलों में होगी खरीद
सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार मक्का की खरीद बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, औरैया, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, बहराइच, बलिया, गोंडा, संभल, रामपुर, अयोध्या और मीरजापुर जिलों में की जाएगी।
पंजीकरण अनिवार्य, मोबाइल ऐप और पोर्टल से जुड़ें किसान
मक्का बेचने के लिए किसानों को fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA मोबाइल ऐप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। केवल पंजीकृत किसानों से ही मक्का की खरीद की जाएगी। पंजीकरण के लिए किसानों को अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी सत्यापन, आधार से लिंक बैंक खाता, और एनपीसीआई पोर्टल पर सक्रिय खाता जरूरी होगा।
भुगतान सीधे बैंक खाते में
मक्का का भुगतान पीएफएमएस (Public Financial Management System) के जरिए सीधे किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खातों में किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए नामिनी व्यवस्था भी की गई है।
समस्या हो तो यहां करें संपर्क
किसान किसी भी तरह की सहायता या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 पर कॉल कर सकते हैं या जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल
हाल ही में औरैया दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मक्का किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी थीं और आश्वासन दिया था कि सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगी। मक्का खरीद की यह पहल उसी दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
CM Yogi Ambedkar Nagar visit: सीएम योगी ने किया 1184 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, बस स्टॉप्स के नाम बदलने का एलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 16 जून को अंबेडकरनगर जिले को बड़ी सौगात देते हुए ₹1184 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता भेजने की प्रक्रिया का शुभारंभ भी किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें