हाइलाइट्स
-
सोनम रघुवंशी पर एक और गंभीर आरोप
-
राजा रघुवंशी के भाई का आरोप
-
‘सोनम ने अपने पिता के लिए दी राजा की बलि’
Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी राज कुशवाहा सलाखों के पीछे हैं। सोनम और राजा के परिवार के बीच भी तीखी तकरार चल रही है। राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम पर बलि देने का आरोप लगाया है। राजा के भाई का कहना है कि सोनम ने अपने पिता को बचाने के लिए उनके भाई राजा की बलि दी है।
‘तंत्र-मंत्र से पूजा कराई’
राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के भाई सचिन रघुवंशी का कहना है कि सोनम ने अपने हार्ट पेशेंट पिता के लिए राजा की बलि दी। ये इसलिए आ रही है कि घर में उल्टी तस्वीर लगाई थी। जिस जगह (कामाख्या देवी धाम) पर सोनम राजा को लेकर गई वहां भी तंत्र-मंत्र की क्रिया चलती है। मेरे दिमाग में आया कि तंत्र-मंत्र हो सकता है। उसके पापा को अटैक आया था। उसने पापा की वजह से अरेंज मैरिज की। उसका प्यार कौन था, कौन नहीं। ये चीज सोचने पर मजबूर कर रही है कि उस लड़की के मन में कुछ तो बात ऐसी थी कि ऐसा कुछ कर दूंगी तो ऐसा कुछ हो जाएगा।

‘सोनम की सोची-समझी साजिश’
राजा के भाई सचिन रघुवंशी (Sachin Raghuvanshi) सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने 60 साल के व्यक्ति को बचाने के लिए 30 साल के व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। सोनम को उसके पापा से इतना प्यार था कि उसने 30 साल के लड़के से शादी कर ली कि मेरे पापा बच जाएं। अरेंज मैरिज भी हो जाएगी। फिर मार डालूंगी और विधवा होकर आ जाऊंगी। फिर यहां आकर फिर से शादी कर लूंगी पापा मान जाएंगे। ये सब सोनम का सोची-समझी साजिश थी।

राजा की मां ने लगाया था तांत्रिक क्रिया का आरोप
राजा रघुवंशी की मां ने सोनम और उसके परिवार पर तांत्रिक क्रिया का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि सोनम का पूरा परिवार तंत्र क्रिया पर विश्वास करता है। सोनम के पिता ने अपनी बेटी की उल्टी तस्वीर दरवाजे पर टांगी थी। सोनम ने उनके बेटे की बलि ली। पहले कामाख्या देवी के दर्शन किए और ग्यारस के दिन गर्दन पर वार करके उनके बेटे की हत्या की। राजा के भाई विपिन ने भी तंत्र क्रिया की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि राजा के लापता होने पर उन्होंने तस्वीर उल्टी नहीं टांगी, लेकिन अपनी बेटी के लिए वो सबकुछ किया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
राजा रघुवंशी को थकाकर मारने का सोनम का प्लान, शिलांग से नया वीडियो आया सामने
Raja Murder Shillong Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पत्नी सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। अब एक फोटोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम और राजा मेघालय में साथ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोनम ने राजा को थकाकर मारने की प्लानिंग की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…