हाइलाइट्स
- छतरपुर में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार।
- सागर लोकायुक्त ने 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
- नामांतरण के एवज में पटवारी ने मांगी थी रिश्वत।
Chhatarpur Bribery Case: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की धरपकड़ के बाद भी हर दिन रिश्वत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। जमीन के नामांतरण, बंटवारा जैसे कामों के एवज में रिश्वतखोरी चल रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों पर बिना रिश्वत लिए काम नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। अब सागर लोकायुक्त ने छतरपुर में कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार किया है।
रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
ताजा मामला छतरपुर से सामने आया है। जहां सागर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए पटवारी श्यामलाल अहिरवार को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को उसके निवास से पकड़ा है। पटवारी ने नामांतरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। मामले में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है।
नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार छतरपुर जिले के गहरवार हल्का क्षेत्र के पटवारी श्यामलाल अहिरवार ने निवरिया गांव के निवासी पुष्पेंद्र अहिरवार से वसीयत के नामांतरण के एवज में 5,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। पुष्पेंद्र ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई थी।
ये खबर भी पढ़ें… राजा रघुवंशी को थकाकर मारने का सोनम का प्लान, शिलांग से नया वीडियो आया सामने
पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
शिकायत मिलने के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की पुष्टि की। जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को उसके निवास देरी रोड स्थित कृष्ण कॉलोनी से 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
घर से हुई पटवारी की गिरफ्तारी
लोकायुक्त की टीम ने इस कार्रवाई को पटवारी के घर पर ही अंजाम दिया। आरोपी ने यह सोचा भी नहीं था कि रिश्वत लेने के तुरंत बाद वह लोकायुक्त की गिरफ्त में आ जाएगा। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की रकम जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP NEWS : नई नवेली दुल्हन ने बॉयफ्रेंड के साथ लगाई फांसी, पति करता रहा ससुराल में इंतजार, चौंका देगा एमपी का ये कांड
Ashoknagar Couple Suicide Case: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नव विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज मामला अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के आकलोन गांव से सामने आया है। गांव में युवक-युवती के शव एक साथ पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते मिले। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…