हाइलाइट्स
- अंबेडकरनगर को ₹1184 करोड़ की सौगात
- 11,690 किसान परिवारों को मिलेगा योजना लाभ
- टांडा-अकबरपुर बस स्टॉप के नाम बदले गए
रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप
CM Yogi Ambedkar Nagar visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 16 जून को अंबेडकरनगर जिले को बड़ी सौगात देते हुए ₹1184 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता भेजने की प्रक्रिया का शुभारंभ भी किया।
किसानो को मिलेगा सीधा लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अंबेडकरनगर के 431 किसान परिवारों सहित प्रदेशभर के 11,690 परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। किसानों को आर्थिक सुरक्षा देने वाली इस योजना के लिए राज्य सरकार ने ₹561.86 करोड़ की धनराशि जारी की है।
क्या कहा सीएम योगी ने
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों और आमजन के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दो बस स्टॉप के नाम बदलने की भी घोषणा की।
टांडा बस स्टॉप का नाम अब स्व. जय राम वर्मा बस स्टेशन होगा।
अकबरपुर बस स्टॉप का नाम शिव बाबा धाम बस स्टेशन किया जाएगा।
UP Education Department Transfer: शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 36 से ज्यादा DIOS और BSA अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के कुल तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद और बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े यह तबादले संयुक्त सचिव संदीप परमार द्वारा जारी आदेश के तहत किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें