Pandit Pradeep Mishra पर भगवान चित्रगुप्त के अपमान का आरोप, कायस्थ समाज बोला दंडवत होकर मांगे माफी
चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु चित्रगुप्ताचार्य डॉ स्वामी सच्चिदानंद चित्रगुप्त ने ये धमकी भरे शब्द मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा के लिए कहे हैं…दरअसल कायस्थ समाज के आराध्य देव पर की गई टिप्पणी पर भड़ गए…उन्होंने प्रदीप मिश्रा की भाषाशैली पर सवाल उठाए हैं..दरअसल, पं. प्रदीप मिश्रा की कथा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके सामने आने के बाद स्वामी सच्चिदानंद चित्रगुप्त भड़क गए…पं. प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कहा था ‘यमराज ने कहा किस को भेजूं, अगला संदेश चित्रगुप्त को भेजा, जाओ…तो कहा इस मुच्छंदर के साथ नहीं जाऊंगा…ऐ चित्रगुप्त फालतू की बात करना मति, सबका हिसाब रखना मेरे हिसाब मत रखना…’