हाइलाइट्स
- महिला ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर रिवॉल्वर तान दी
- कार से ना उतरने को लेकर हुआ विवाद
- सेल्समैन की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ़ एक्शन ले लिया है
Hardoi Dabang Girl: उत्तर प्रदेश में महिलाएं अपने औरे का भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं। कहीं किसी को नीले ड्रम में डाल कर पैक कर दे रही हैं तो कहीं घूमने जाने के बहाने किसी के जान की सुपारी दे दे रही हैं। एक नया मामला सामने आया है यहां एक महिला ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर रिवॉल्वर तान दी है। पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ़ एक्शन ले लिया है।
कार से ना उतरने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, यह विवाद उस समय हुआ जब महिला के कार में CNG गैस डालनी थी, उस दौरान पैट्रोल पंप के सेल्समैन ने कार के अंदर के बैठे सभी लोगों से कार से उतरने को कह दिया फिर क्या था युवती कार से उतरी और भड़कर उतरी और सेल्समैन के सीने के ऊपर रिवॉल्वर तान दिया। मामला हरदोई के बिलग्राम कोतवाली इलाके के सांडी रोड स्थित पेट्रोल पंप का है घटना रविवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। पेट्रोल पंप के सेल्समैन के नाम की पुष्टी रजनीश कुमार के नाम से हुई है।
यह भी पढ़ें: UP Teacher Transfer cancelled: यूपी में सरकारी शिक्षकों के ट्रांसफर पर लगी रोक, BSA ने जारी किया आदेश
कार से उतरने के बाद हुई भयंकर गाली गलौच
सेल्समैन रजनीश कुमार के मुताबिक, रविवार शाम 6 बजे शाहबाद इलाके के रहने वाली एहसान खान बेटी सुरीश खान उर्फ़ अरीबा और पत्नी हुस्नबानो के साथ कार पर सवार होकर मेरे पास अपनी कार में CNG गैस डालवाने आईं थी, मैने उनको कार से उतरने के लिए बोला था इसी बात को लेकर वो लोग भड़के और कार से उतरकर मेरे साथ गाली गलौच करने लगे इसके बाद फिर कार सवार एहसान खान उससे भिड़ गए और अभद्र भाषा में बोलने लगे। जब इसका विरोध किया तो एहसान की बेटी अरीबा कार से रिवॉल्वर उठा लाई और उसके सीने पर तान दिया।
सेल्समैन को जान से मारने की दी गई धमकी
रजनीश ने आगे बताया की उसे जान से भी मारने की धमकी दी गई है। मामले को पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने शांत कराया नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी अरीबा द्वारा सेल्समैन पर रिवॉल्वर तानने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. अब इस मामले में पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर पर एहसान खान, उसकी पुत्री और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए नोटिस भेज दिया है।
UP Teacher Transfer cancelled: यूपी में सरकारी टीचरों के ट्रांसफर पर लगी रोक, BSA ने जारी किया आदेश
यूपी में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण और विभागीय अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने लिया फैसला है। स्कूल चलो अभियान सहित विभिन्न विभागीय कार्यों और कार्यक्रमों के सुचारु संपादन की वजह बताई गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें