Chhattisgarh (CG) School Time Changed: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 17 जून से 21 जून 2025 तक सभी शासकीय और अशासकीय (सरकारी और प्राइवेट) स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी। गर्मी की तीव्रता और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे उन्हें दोपहर की तेज धूप से बचाया जा सके। बता दें कि, ये आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी हुआ है।
23 जून से सामान्य समय पर लगेंगी स्कूलें
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह बदला हुआ समय (CG School Time Changed) केवल एक सप्ताह के लिए लागू किया गया है। 23 जून 2025 से स्कूल पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगे, जैसा कि सामान्य शिक्षण व्यवस्था में होता है। समय परिवर्तन की जानकारी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से भेज दी गई है ताकि इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
शाला प्रवेश उत्सव से शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र
16 जून से छत्तीसगढ़ में नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर प्रदेशभर के स्कूलों में “शाला प्रवेश उत्सव” बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों को रंग-बिरंगे पोस्टर, स्वागत गेट और फूलों से सजाया गया। बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और उपहार भेंट कर स्कूल में स्वागत किया गया।
शाला प्रवेश उत्सव में न केवल छात्र-छात्राओं ने उत्साह दिखाया, बल्कि अभिभावकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों की उपस्थिति ने भी आयोजन को खास बना दिया। शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी स्कूलों में नए विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा और नए सत्र को लेकर उत्साह का वातावरण बना।
ये भी पढ़ें: CG School Bus Checking: स्कूल खुलने से पहले इन जिलों में बसों की हुई जांच, 116 में पाई गई गड़बड़ी, 89 के परमिट रद्द
बदलाव से विद्यार्थियों को मिलेगा राहत
भीषण गर्मी में जब देश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है, ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार का यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में एक राहतभरी पहल है। दरअसल, प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून का आगमन हो चुका है, लेकिन कई इलाके ऐसे भी हैं जहां भीषण गर्मी और धूप देखी जा रही है। इसी के मद्देनजर आज छत्तीसगढ़ शासन ने यह फैसला लिया है।
सुबह जल्दी स्कूल लगने से न केवल बच्चों को दोपहर की गर्मी से बचाव मिलेगा, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। साथ ही, स्कूलों को समय (CG School Time Changed) पर बंद कर अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को संभालने का भी अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें: CG School Marksheet: इस जिले में अब होश में आया प्रशासन, रिजल्ट के एक महिने बाद आज बांटी जाएंगी 5वीं-8वीं की मार्कशीट