रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- सरकारी टीचरों के ट्रांसफर पर लगी रोक
- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
- अगले आदेश तक नहीं होगा कोई ट्रांसफर
UP Teacher Transfers Cancel: यूपी में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण और विभागीय अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने लिया फैसला है। स्कूल चलो अभियान सहित विभिन्न विभागीय कार्यों और कार्यक्रमों के सुचारु संपादन की वजह बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री की मंशानुसार बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सरकार ने शिक्षकों के स्थानांतरण के बीच व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है।
गौरतलब है कि इस आदेश में बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित किसी भी विभागीय अधिकारी का स्थानांतरण अग्रिम आदेशों तक नहीं करेंगे, साथ ही ‘स्कूल चलो अभियान’ सहित विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों को व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करना था। बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित किसी भी विभागीय अधिकारी का स्थानांतरण अग्रिम आदेश तक नहीं किया जाएगा।
9100 से अधिक विद्यालयों में सिर्फ एक नियमित शिक्षक कार्यरत
बता दें कि प्रदेश के 1700 से अधिक स्कूलों में एक भी नियमित शिक्षक नहीं है, जबकि 9100 से अधिक विद्यालयों में सिर्फ एक नियमित शिक्षक कार्यरत है। इन स्कूलों में पढ़ाई का काम शिक्षामित्रों या पास के स्कूलों से भेजे गए शिक्षकों के भरोसे चल रहा है।
शिक्षा की स्थिति में बड़ा बदलाव
इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य है प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात को संतुलित करना, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। यदि नीति सफल रही, तो इससे 10 हजार से अधिक विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
Aaj ka Mausam: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, लू का दौर खत्म, कई जिलों में होगी जबरदस्त बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें