Ladli Behna Yojana 25th installment: मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत हर महीने पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। आज 25वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 25th installment) के लिए महिलाओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है।
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एमपी की 1.27 करोड़ लाभार्थी बहनों को आज सोमवार (16 जून) को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर के बरगी से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थी बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी करेंगे।
बहनों के खाते में आज आएंगे 1250 रुपए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थी बहनों के खातों में 25वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 25th installment) के 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे। यह सहायता राज्य सरकार की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और ठोस कदम है। योजना के तहत 1 करोड़ 27 लाख बहनों को कुल 1551.44 करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ हितग्राहियों को देंगे।
पहले 13 जून को आने वाली थी किस्त
बता दें कि इससे पहले योजना की 25वीं किस्त 13 जून को जारी होने वाली थी, लेकिन अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के दुखद विमान हादसे के बाद यह सरकार ने यह कार्यक्रम कैंसिल कर दिया था। अब किस्त का वितरण आज सोमवार 16 जून को किया जा रहा। दरअसल, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मदद प्रदान करना है। इस योजना के तहत हर पात्र महिला के खाते में हर महीने 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें… सीएम मोहन बोले- लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा बोनस, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा
सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी करेंगे ट्रांसफर
योजना की किस्त के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हितग्राहियों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी ट्रांसफर करेंगे। सीएम उदयपुरा में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। 375 स्वास्थ्य संस्थानों में 425 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही सीएम 138 करोड़ से ज्यादा के कार्यों का भी शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP NEWS : नई नवेली दुल्हन ने बॉयफ्रेंड के साथ लगाई फांसी, पति करता रहा ससुराल में इंतजार, चौंका देगा एमपी का ये कांड
Ashoknagar Couple Suicide Case: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नव विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज मामला अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के आकलोन गांव से सामने आया है। गांव में युवक-युवती के शव एक साथ पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते मिले। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….