Chhattisgarh (CG) School Open Latest News Shala Praveshotsav 2025: छत्तीसगढ़ में सोमवार 16 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। आज प्रदेश भर के स्कूलों में ‘शाला प्रवेश उत्सव’ धूमधाम से मनाया जा रहा है। नए सत्र की शुरुआत को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है। स्कूलों में तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर बच्चों का स्वागत किया गया। शिक्षकों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया।
सीएम साय ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
इस खास मौके (CG School Open Latest News) पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को नए शैक्षणिक सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों से अपील की- “खूब पढ़ो, आगे बढ़ो और छत्तीसगढ़ के गौरव बनो।”
सीएम ने लिखा, “प्यारे बच्चों, आज से स्कूल की घंटी फिर गूंजने लगी है। नई किताबों की खुशबू, नई कक्षा का उत्साह और नए सपनों के साथ फिर एक नई शुरुआत हो रही है। मैं आपसे कहना चाहता हूं- जिज्ञासा के साथ पढ़ो, प्रश्न पूछो और उत्तर खोजो।”
प्यारे बच्चों,
आज से स्कूल की घंटी फिर से गूंजने लगी है। नई किताबों की खुशबू, नई कक्षा का उत्साह और नए सपनों के साथ फिर से एक नई शुरुआत हो रही है।
आज का यह दिन हम सबके लिए विशेष है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ कि खूब मन लगाकर पढ़िये, जिज्ञासा के साथ प्रश्न पूछिए, उत्तर खोजिए…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 16, 2025
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध- CM साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनकी सरकार इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि प्रदेश का कोई भी स्कूल अब शिक्षकविहीन न रहे। सरकार सभी जरूरी प्रयास कर रही है जिससे शिक्षा का समग्र वातावरण बेहतर हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को आधार बनाकर राज्य में आवश्यक सुधार और नीतिगत बदलाव किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं को लिखी थी चिट्ठी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर ‘शाला प्रवेश उत्सव’ में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा को सशक्त बनाना और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर सार्थक प्रयास करने होंगे और सभी बच्चों का समय पर विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करना आवश्यक है।
शाला प्रवेश उत्सव में जनप्रतिनिधियों की रही भागीदारी
बिलासपुर जिले में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह आयोजन पीएम श्री सेजेस कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, सरकंडा में हुआ, जहां विधायक, महापौर और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा की नई शुरुआत
शाला प्रवेश उत्सव केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह प्रदेश के भविष्य की नींव रखने का उत्सव है। सरकार की मंशा स्पष्ट है- “हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना।” इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा मिलता है, जिससे वे अपने भविष्य को खुद गढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।