हाइलाइट्स
- पचमढ़ी में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का समापन।
- प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
- गृह मंत्री अमित शाह ने किया था ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन।
Pachmarhi BJP Training Camp 3rd Day: पचमढ़ी में बीजेपी के विधायकों और सांसदों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज (सोमवार) को तीसरे दिन समापन हो गया है। होटल ग्लेन व्यू में हुए इस प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। उन्होंने शिविर को संबोधित करते हुए विधायकों और सांसदों की क्लास ली गई। उन्होंने नेताओं का जनता से प्रेम और शांति से बात करने का संदेश दिया। सत्र में पार्टी की रणनीति, संवाद कौशल, और जनसंपर्क अभियान को चर्चा की गई। इसके साथ ही ट्रेनिंग कैंप का समापन जाएगा। इससे पहले दूसरे दिन (रविवार) को नेताओं के संयमित संवाद, कार्यशैली और सामाजिक शिष्टाचार पर विशेष ध्यान दिया गया। विधायकों-सांसदों को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी गई।

मध्यप्रदेश के पचमढ़ी पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम मोहन यादव ने किया स्वागत #MPNews #rajnathsingh #CMMohanYadav #MPBJP #BJP @BJP4MP @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/QxjiO8szDt
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 16, 2025
सीएम ने विधायकों से साथ किया योग
शिविर के आखिरी दिन सोमवार की सुबह सभी सांसद और विधायक ट्रेनिंग कैंप कैंपस में योग करने के लिए पहुंचे। आज सुबह प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन भी विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायकों और सांसदों के साथ योगाभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने शीर्षासन और मयूरासन जैसे कठिन आसनों का प्रदर्शन किया, जिससे सभी उपस्थित नेता हैरान रह गए। इसके बाद सीएम ने अपनी भुजा फैलाई और कुछ विधायकों से कहा कि मेरा हाथ झुकाकर दिखाओ। लेकिन विधायक हाथ नहीं झुका सके।

सुबह के समय आयोजित इस विशेष योग शिविर में सीएम का यह प्रदर्शन देखकर उपस्थित विधायक हैरान रह गए और उनकी फिटनेस की सराहना की। सीएम के इस प्रदर्शन ने उनकी फिटनेस और समर्पण को उजागर किया।

अमित शाह ने किया था प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन
शनिवार (14 जून) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पचमढ़ी के होटल ग्लेन व्यू में आयोजित बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया था। जिसमें उन्होंने सांसदों और विधायकों को गलत बयानबाजी नहीं करने और सोच समझकर बोलने की नसीहत दी थी। साथ ही ट्रेनिंग कैंप के पहले दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी सत्रों को संबोधित किया था।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन (रविवार) नेताओं को ऑफिस मैनेजमेंट, मोबाइल शिष्टाचार और सामाजिक शिष्टाचार की ट्रेनिंग दी गई। इसमें केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल समेत कई वरिष्ठ नेताओं अलग-अलग सत्रों को संबोधित किया था।
संयमित संवाद और कार्यशैली की ट्रेनिंग
- रविवार (15 जून) सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने भाग लिया। रविवार के प्रशिक्षण वर्ग को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे़, बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, हितानंद शर्मा सहित अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग सत्रों में संबोधित किया। नेताओं को संयमित संवाद और कार्यशैली पर ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी गई।
- नेताओं को संयमित संवाद, कार्यशैली और सामाजिक शिष्टाचार पर विशेष ध्यान दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वरिष्ठ नेताओं ने एससी-एसटी प्रभावी सीटों पर चर्चा की और नेताओं को अपने स्टाफ के चयन और ऑफिस कार्यप्रणाली पर सलाह दी
- कार्यक्रम में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के प्रभाव वाली सीटों के ग्रुप बनाकर चर्चा हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संसदीय कार्य प्रणाली, निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन, नवाचार, चुनौतियों और सदन में भूमिका पर चर्चा की। प्रशिक्षण में दलित और आदिवासी वर्ग के प्रभाव वाली सीटों पर विशेष ध्यान दिया गया।
- नेताओं को अपने स्टाफ के चयन और ऑफिस कार्यप्रणाली पर भी सलाह दी गई। उन्हें यह बताया गया कि अपने ऑफिस में अच्छे और सक्षम लोगों को बैठाना चाहिए ताकि कार्य में दक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावा, नेताओं को मोबाइल शिष्टाचार और सामाजिक शिष्टाचार की भी ट्रेनिंग दी गई, ताकि वे जनता के बीच बेहतर संबंध बना सकें।
- इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य भाजपा नेताओं को पार्टी की रीति-नीति, कार्यशैली और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर सकें और पार्टी की छवि को मजबूती प्रदान कर सकें।
नेताओं को मिला नेतृत्व और संयम का पाठ
पचमढ़ी में बीजेपी के विधायकों और सांसदों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन नेताओं ने अपने अनुभव साझा किए। मंत्री राकेश शुक्ला ने प्रशिक्षण को नेतृत्व और संयम की दिशा में महत्वपूर्ण बताया, जबकि विधायक हरदीप सिंह ने इसे जीवन में सुधार का माध्यम बताया। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन नेताओं ने नेतृत्व, संयम और आत्ममूल्यांकन पर चर्चा की।
मंत्री शुक्ला ने प्रशिक्षण की महत्ता पर दिया जोर
मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा, “प्रशिक्षण से हमेशा सीखने को मिलता है।” उन्होंने इसे नेतृत्व और संयम की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। सभी ने अपने अपने उद्बोधन में महत्वपूर्ण बातें कही। प्रशिक्षण में मिली अच्छी बातों के जरिए हम और बेहतर काम करेंगे।
प्रशिक्षण से जीवन में आता है बदलाव
पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद विधायक हरदीप सिंह ने कहा, “दूसरे दिन के प्रशिक्षण में कई बातें जीवन में काम आएंगी।” उन्होंने बर्तन की सफाई का उदाहरण देते हुए कहा, “बर्तन को ज्यादा इस्तेमाल करने से कालिख जम जाती है, उसकी सफाई होते रहनी चाहिए।” उन्होंने इसे प्रशिक्षण से तुलना करते हुए कहा, “प्रशिक्षण से भी सफाई होती है और वरिष्ठ नेताओं से सीखने को मिलता है।”
ये खबर भी पढ़ें… बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में नेताओं को शिष्टाचार की सीख, विधायक मुनमुन बोले- जो सीखा, उससे ऊर्जा मिलेगी
प्रशिक्षण का उद्देश्य क्या है?
बीजेपी इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से अपने जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्व पहलुओं पर प्रशिक्षित कर रही है। जैसे
- जनता के साथ व्यवहार (Public Dealing)
- समय का सही प्रबंधन (Time Management)
- डिजिटल और मोबाइल कम्युनिकेशन (Mobile Management)
- पार्टी की वैचारिक रीति-नीति
- विधानसभा और लोकसभा में व्यवहार और नेतृत्व क्षमता
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP NEWS : नई नवेली दुल्हन ने बॉयफ्रेंड के साथ लगाई फांसी, पति करता रहा ससुराल में इंतजार, चौंका देगा एमपी का ये कांड
Ashoknagar Couple Suicide Case: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नव विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज मामला अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के आकलोन गांव से सामने आया है। गांव में युवक-युवती के शव एक साथ पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते मिले। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…