Israel-Iran Attack Live: ईरान और इजराइल के बीच तनाव लागातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, रविवार रात इजराइल ने ईरान के विदेश मंत्रालय को निशाना बनाया, जिसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इससे पहले शनिवार को इजराइली सेना ने ईरानी रक्षा मंत्रालय पर भी हवाई हमला किया था।
वहीं ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह मध्य इजराइल पर 4 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इन हमलों में 4 लोगों की जान गई, जबकि 67 लोग घायल हो गए। ईरानी हमलों से अब तक इजराइल में कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इजराइल-ईरान संघर्ष की 10 बड़ी बातें
1:00 PM
इजराइल की धमकी- तेहरान के लोग चुकाएंगे कीमत
इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने (या इस्राइल काट्ज, यदि वही पुष्टि हो) ईरान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि यदि ईरान नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाता रहा, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि ईरानी मिसाइलें इजराइल के रिहायशी इलाकों पर लगातार हमला कर रही हैं, जिनमें अब तक 21 नागरिकों की जान जा चुकी है और कई सौ लोग घायल हुए हैं।
रक्षा मंत्री ने तीखा बयान देते हुए कहा, “तेहरान का शासक अब एक भयभीत तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहा है, जो निर्दोष नागरिकों के घरों पर हमले करवा रहा है, ताकि आईडीएफ द्वारा ईरानी सैन्य ढांचों को कमजोर किए जाने की कार्रवाई को रोका जा सके।” उन्होंने आगे चेतावनी दी कि “तेहरान के आम नागरिकों को इसका जवाब भुगतना होगा – और वह भी बहुत जल्द।”
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलें इजराइल के शहरी क्षेत्रों को लगातार निशाना बना रही हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर काफी नुकसान और दहशत फैली है।
12:00 PM
ईरान ने इजराइली खूफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी के आरोपी को दी फांसी
ईरान ने एक व्यक्ति को इस्राइली खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोप में मृत्युदंड दे दिया है। फांसी पाए व्यक्ति की पहचान इस्माइल फखीरी के रूप में हुई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, फखीरी पर ईरान की सुरक्षा और खुफिया जानकारी इस्राइल को देने का आरोप था।
यह घटना हाल के हफ्तों में इस्राइली एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोपों में दी गई तीसरी फांसी है। इससे पहले भी दो अन्य लोगों को इसी तरह के आरोपों में मृत्युदंड दिया जा चुका है। ईरानी अधिकारियों ने जासूसी मामलों में सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
11:00 AM
हमले में दो भारतीय छात्र घायल
इजराइल के ईरान पर हमले में दो भारतीय छात्र घायल हो गए हैं। दोनों छात्र जम्मू-कश्मीर के निवासी बताए जा रहे हैं। सुरक्षा कारणों के चलते संबंधित विश्वविद्यालय ने इन्हें रामसर स्थानांतरित कर दिया है।
ईरान-इजरायल युद्ध के दौरान ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार जल्द ही एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। ईरान सरकार ने भारत समेत अन्य देशों के नागरिकों को सुरक्षित उनके देश भेजने पर सहमति व्यक्त की है।
फिलहाल ईरान में लगभग 10,000 भारतीय मौजूद हैं, जिनमें बड़ी संख्या मेडिकल और धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर रहे भारतीय छात्रों की है। इन नागरिकों को अज़रबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाओं के जरिए बाहर निकाला जाएगा।
10:35 AM
ईरान-इजराइल के संघर्ष का असर वैश्विक बाजार पर, बढ़ी तेल की कीमत
ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष का असर अब वैश्विक बाजार पर भी दिखाई देने लगा है। रविवार को कच्चे तेल की कीमतों में और बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे बीते सप्ताह की तुलना में कुल मूल्यवृद्धि लगभग 7% हो चुकी है। अमेरिका में कच्चे तेल का भाव 1.2% बढ़कर 73.85 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 1% की वृद्धि के साथ 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।
इधर, सोमवार सुबह इजराइल के तटीय शहर हाइफा में तेज धमाकों की घटनाएं सामने आईं। इन विस्फोटों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और कुछ स्थानों पर आग लगने की भी खबर है। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि ये हमले ईरान द्वारा छोड़ी गई नई मिसाइलों के कारण हुए। एक वायरल वीडियो में हाइफा स्थित एक तेल रिफाइनरी के पास मिसाइल गिरने के दृश्य देखे जा सकते हैं।
10:30 AM
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह को परिवार के साथ सीक्रेट बंकर में रखा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को सुरक्षा कारणों के चलते तेहरान के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित एक गुप्त बंकर में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि वे इस समय अपने परिवार के साथ लाविजान की एक सुरक्षित लोकेशन में रह रहे हैं।
10:05 AM
ईरान में अब तक 224 लोगों की मौत
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 224 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 1,277 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, अमेरिका स्थित मानवाधिकार समूह का दावा है कि मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा यानी 406 तक पहुंच गई है।
Israel Iran War Update: इजराइल ने दी मिलिट्री एरिया खाली करने की चेतावनी, नरम पड़ा ईरान, संघर्षविराम के दिए संकेत.!
Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच लगातार हमले चल रहे हैं। शुक्रवार को इस्राइल के ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद से दोनों देशों में संघर्ष (Israel Iran War Update) जारी है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..