छत्तीसगढ़ की खेल जगत की बहुचर्चित प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (Chhattisgarh Cricket Premier League – CCPL) 2025 के फाइनल मुकाबले का समापन उम्मीदों के विपरीत बारिश के कारण बिना खेल के हुआ। नवा रायपुर (Nava Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में आयोजित फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
फाइनल मुकाबले में रायपुर राइनोस (Raipur Rhinos) और राजनांदगांव पैंथर्स (Rajnandgaon Panthers) आमने-सामने होने वाले थे। भारी वर्षा के कारण मैदान खेल लायक नहीं रहा, जिसके बाद आयोजकों ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता (Joint Winners) घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने विजेता टीमों को ट्रॉफी सौंपी
फाइनल के बाद आयोजित समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) ने दोनों टीमों के कप्तानों अमनदीप खरे (Amandeep Khare) और अजय मंडल (Ajay Mandal) को ट्रॉफी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज मौसम ने साथ नहीं दिया लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का जोश देखकर गर्व होता है। सीसीपीएल ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को एक नई पहचान दी है।” उन्होंने छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
सीजन 2 में छत्तीसगढ़ की 6 टीमों ने लिया था हिस्सा
CCPL 2025 का आयोजन 6 जून से 15 जून तक किया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें रायपुर राइनोस (Raipur Rhinos), राजनांदगांव पैंथर्स (Rajnandgaon Panthers), रायगढ़ लायंस (Raigarh Lions), बस्तर बाइसन (Bastar Bison), बिलासपुर बुल्स (Bilaspur Bulls) और सरगुजा टाइगर्स (Sarguja Tigers) ने हिस्सा लिया था।
समापन समारोह में जुटे दिग्गज नेता और खेलप्रेमी
इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री टंकराम वर्मा (Sports Minister Tankram Verma), राज्यसभा सांसद और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajya Sabha MP & BCCI Vice President Rajeev Shukla), विधायक गुरु खुशवंत साहब, बलदेव सिंह भाटिया, प्रभतेज सिंह भाटिया और बड़ी संख्या में दर्शक व क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आयोजकों की तारीफ करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की बात कही।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट को मिले नए सितारे
इस सीजन के माध्यम से कई युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से छत्तीसगढ़ क्रिकेट के नए सितारे बनकर उभरे हैं। राज्य क्रिकेट संघ को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में रेत माफियाओं की हिंसा के बाद सरकार की सख्ती: खनिज अधिकारी और टीआई निलंबित, 11 जून को हुआ था गोलीकांड