Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच लगातार हमले चल रहे हैं। शुक्रवार को इस्राइल के ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद से दोनों देशों में संघर्ष (Israel Iran War Update) जारी है। इसके चलते शनिवार (14 जून) देर रात दोनों देशों ने एक बार फिर एक दूसरे पर कई मिसाइलें दागी। इसी बीच रविवार को इजराइल ने ईरान को मिलिट्री लोकेशन खाली करने की चेतावनी दे दी है।
हथियार फैक्ट्रियां खाली करो: इजराइल
आज (15 जून) को इजराइली सेना ने ईरान के हथियार बनाने वाले कारखानों (Israel Iran War Update) को तुरंत खाली करने की चेतावनी दी। इससे नए हमलों का डर बढ़ गया है। इजराइली सेना के प्रवक्ता कर्नल अविचे अद्राई ने सोशल मीडिया पर फारसी भाषा में यह चेतावनी जारी की। उन्होंने पहले भी गाजा, लेबनान और यमन में हमलों की चेतावनी दी थी। दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।
ईरान ने दिए संघर्षविराम के संकेत
वहां दूसरी तरफ इस चेतावनी से पहले ईरान (Israel Iran War Update) के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने संघर्षविराम के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर इजराइल हमले बंद करता है, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। उन्होंने यह बयान तेहरान में राजनयिकों के सामने दिया। यह बयान शुक्रवार को इजराइल के हमलों के बाद ईरान (Israel Iran War Update) की पहली प्रतिक्रिया थी। अराघची को ओमान में अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर बातचीत करनी थी, लेकिन इजराइल के हमलों के कारण यह बातचीत नहीं हो पाई।
इजराइल ने ईरान पर किया हमला
इजराइल ने रविवार (15 जून) को ईरान के रक्षा मुख्यालय और ऊर्जा उद्योग को निशाना बनाया। इसके जवाब में ईरान ने भी इजराइल (Israel Iran War Update) पर मिसाइल दागे। दोनों देशों के बीच हमले और जवाबी हमले जारी हैं। इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए यह हमला किया था। ईरान के हमलों के बाद इजराइल में कई जगहों पर मौतें हुई हैं।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि इजराइल और ईरान (Israel Iran War Update) के बीच पुरानी दुश्मनी चल रही है। इजराइल को डर है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है, जिससे उसकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसी वजह से इजराइल ईरान के परमाणु कार्यक्रम और हथियार बनाने वाले कारखानों को निशाना बना रहा है।
दोनों देशों के बीच तनाव (Israel Iran War Update) बहुत बढ़ चुका है। अगर हमले जारी रहते हैं, तो यह युद्ध का रूप ले सकता है। दुनिया के कई देश इन दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।