Chhattisgarh Fire Department Bharti: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह वर्ष नौकरी के लिहाज से बेहद खास साबित हो रहा है। पहली बार राज्य में अग्निशमन विभाग में सीधी भर्ती की घोषणा की गई है। कुल 295 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी और इसकी आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी। इन पदों में स्टेशन मास्टर, फायरमैन और अन्य तकनीकी पद शामिल हैं। यह भर्ती न केवल युवाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आई है, बल्कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है कि वह स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दे रही है।
राज्य गठन के बाद अग्निशमन विभाग में पहली बार हो रही भर्ती
गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से इस भर्ती की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य बनने के बाद यह पहली बार है जब अग्निशमन विभाग में इतनी बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है। पहले लागू भर्ती नियम 2017 के तहत देशभर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब संशोधित नियमों के तहत केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही इन पदों के लिए पात्र होंगे।
छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग (पद-295) नई वैकेंसी हेतु आवेदन
(1 जुलाई 2025 से आरंभ होगा)https://t.co/jU6FWVrMu7प्लाटून कमांडर, SI, सूबेदार पद तथा आरक्षक पद हेतु
परिक्षा का सिलेबसhttps://t.co/CsNSyjsmTj pic.twitter.com/Rin9Tq3XDg— Vijay sharma (@vijaysharmacg) June 14, 2025
रोजगार को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
सरकार के इस निर्णय को युवाओं ने सकारात्मक रूप में लिया है। इसका उद्देश्य स्पष्ट है- राज्य के युवाओं को उनकी भूमि पर रोजगार के बेहतर अवसर देना। यह भर्ती (Chhattisgarh Fire Department Bharti) न केवल अग्निशमन सेवाओं को मजबूत करेगी, बल्कि प्रदेश में आपातकालीन सेवाओं की तैयारी को भी सुदृढ़ बनाएगी। गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में विभागीय ढांचे को और विस्तार देकर अधिक रोजगार देने की योजना है।
बर्खास्त शिक्षकों को मिलेगा पुनः अवसर
इसी के साथ सीधी भर्ती 2023 में नियुक्त हुए और बाद में बर्खास्त किए गए 2,621 बी.एड. सहायक शिक्षकों के लिए भी सरकार ने राहत भरी पहल की है। इनके लिए ओपन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। राज्य स्तरीय यह काउंसलिंग 17 जून से 26 जून तक SCERT परिसर में आयोजित होगी। चयन के बाद नियुक्ति पत्रों का वितरण और दस्तावेजों का सत्यापन 25 जून से 4 जुलाई तक होगा।
सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर कार्यरत शिक्षकों के लिए भी इसी अवधि में समायोजन की प्रक्रिया चलाई जाएगी। सरकार का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को स्थिरता देने और योग्य शिक्षकों को उचित स्थान दिलाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए यह समय निर्णायक और उम्मीदों से भरा है। अग्निशमन विभाग की भर्ती और शिक्षकों के पुनर्नियुक्ति प्रयासों से सरकार यह संदेश देना चाहती है कि वह स्थानीय प्रतिभाओं को प्राथमिकता देने के लिए कटिबद्ध है। ऐसे में योग्य अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे समय रहते आवेदन करें और इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं।