Salman Khan ने उड़ाया तलाक और एलिमनी का मजाक, बोले- रात को टांग आ जाती है, तो डिवोर्स हो जाता है
कॉमेडियन कपिल शर्मा का मशहूर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। इस सीजन का पहला एपिसोड 21 जून को रिलीज होगा। हालांकि, अभी तक पूरा एपिसोड नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान पहले मेहमान के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप में सलमान खान ने रिश्तों और तलाक पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा,”पहले लोग एक दूसरे के लिए सैक्रिफाइस करते थे। अब रात को एक टांग आ जाती है तो उस पर डिवोर्स हो जाता है। खर्राटे ले लेते हैं तो डिवोर्स हो जाता है। छोटी सी मिसअंडरस्टेंडिंग पर डिवोर्स हो जाता है। चलो डिवोर्स हो गया, उसके बाद वो आधे पैसे लेकर भी चली जाती है।” इस सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है, जो लगभग 6 साल बाद कपिल के शो में नजर आएंगे। उनके साथ अर्चना पूरन सिंह भी शो का मजा बढ़ाएंगी। शो का फॉर्मेट पहले जैसा ही रहेगा, जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट्स के साथ मजेदार बातचीत और कॉमेडी एक्ट्स होंगे।