हाइलाइट्स
- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा।
- हत्या के बाद इंदौर में 5 दिन राज के घर रही सोनम।
- 30 मई को किराए के फ्लैट में शिफ्ट हुई सोनम।
Indore Raja Raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। अब राजा हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि इस जघन्य हत्या के पीछे पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का हाथ है।
अब सोनम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद सोनम शिलांग से वापस इंदौर आ गई थी, उसने प्रेमी राज के घर में 5 दिन बिताए और फिर किराए के फ्लैट में शिफ्ट हुई थी। वहीं सोनम और राज की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी पत्नी सोनम, राज समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी आरोपी मेघालय पुलिस की कस्टडी में है। आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है।
5 दिन प्रेमी राज के घर रही सोनम
बता दें कि 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या होने के बाद उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी वापस इंदौर आ गई थी। वह 25 से 29 मई तक प्रेमी राज के घर में समय बिताया। राज की मां और बहन उत्तर प्रदेश गई हुई थीं, जिससे सोनम को वहां रुकने का अवसर मिला। सोनम इंदौर के लक्ष्मणपुरा में राज कुशवाहा का घर में 5 दिनों तक रूकी। इसके बाद वह 30 मई को किराए के मकान में शिफ्ट हुई थी। वह फ्लैट में वह 7 जून तक सोनम रही। राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाहा की भूमिका मुख्य है।
किराए के फ्लैट में भी रही सोनम
जानकारी के अनुसार राजा की हत्या के बाद इंदौर पहुंची सोनम राज के घर में ठहरने के बाद एक किराए के फ्लैट में रुकी थी, इस किराए के फ्लैट को राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों में शामिल विशाल चौहान ने लिया था। जिसका उसने किराया भी जमा किया था और एग्रीमेंट पर साइन भी किए थे। सोनम ने यह फ्लैट में 7 जून तक रही। फ्लैट में सोनम के रूकने की जानकारी ने एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म के मालिक ने दी थी।
17 हजार किराए पर लिया था फ्लैट
जानकारी के अनुसार राजा की हत्या के बाद सोनम ने इंदौर में गांधी बाग, देवास नाका स्थित एक नई बनी इमारत में फ्लैट किराए पर लिया गया था। इंदौर में प्रॉपर्टी डीलर की एक फर्म चलाने वाले कारोबारी शिलोम जेम्स के अनुसार 30 मई को आरोपी विशाल चौहान ने उनसे मुलाकात कर देवास नाका क्षेत्र में फ्लैट की बात की थी। जिसके बाद 17 हजार रुपए प्रति माह पर फ्लैट किराए पर दिया था। था।
उन्होंने आगे बताया कि बताया कि विशाल ने दो महीने का सुरक्षा डिपॉजिट के तौर 34 हजार रुपए जमा किया किए थे। मकान मालिक ने पुष्टि की है कि किराए के बाद औपचारिकताओं के तहत फ्लैट की चाबी उन्हें सौंप दी गई थी।
ये खबर भी पढ़ें... मेघालय पुलिस ने कहा- सोनम को अपने किए पर पछतावा नहीं, अब होगा आरोपियों का आमना-सामना
सोनम से मिलने फ्लैट पर आता था राज
पुलिस की जांच में सामने आया कि इंदौर में किराए के फ्लैट में सोनम रघुवंशी 7 जून तक फ्लैट में रूकी थी। इस फ्लैट (Rented flat) में उससे मिलने के लिए राज आता था। यह सामने आया है कि सोनम और राज इस फ्लैट में बैठकर आगे की योजना बनाते थे। उन्होंने राशन का 5 हजार रुपए का सामान भी खरीदा था। इस किराए के फ्लैट में दोनों की मुलाकातें हो रही थी।
सोनम और राज की तस्वीर आई सामने
इस बीच, सोनम और राज की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे खुश नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर दिवाली के समय की बताई जा रही है, जिसमें सोनम सिल्वर कलर की साड़ी में और राज कुर्ता पहने हुए हैं। इतना ही नहीं राज ने टीका भी लगाया हुआ है। इससे पहले भी दोनों की एक साथ तस्वीरें सामने आई थीं, जो इस मामले को और भी जटिल बना रही हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Forest Guard Result Hold: एमपी में अब वनरक्षक भर्ती में गड़बड़ी की आशंका, ईएसबी ने रोका 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट
MP Forest Guard Result Hold: मध्य प्रदेश की सरकारी भर्तियों में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों ने एक बार फिर चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरक्षक भर्ती घोटाले की आंच अभी ठंडी नहीं पड़ी थी कि अब वनरक्षक भर्ती 2023 (mp police constable bharti ) में भी गड़बड़ी का संदेह जताया जा रहा है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP Employees Selection Board) ने असामान्य पैटर्न मिलने के बाद 113 उम्मीदवारों के परिणाम पर रोक लगा दी है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…