हाइलाइट्स
- 19 जून से पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश की संभावना
- लू से राहत के संकेत, उमस से अभी रहेगी परेशानी
- उमस भरी गर्मी 1-2 दिन और करेगी परेशान
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भीषण गर्मी से बेहाल प्रदेशवासियों को जल्द ही तपती धूप और उमस से निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 जून से पूर्वी यूपी और 19 जून से पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश की संभावना है, जिससे गर्मी में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
लू से राहत के संकेत, उमस से अभी रहेगी परेशानी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल कोई प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है, लेकिन राजस्थान से मराठवाड़ा तक बनी द्रोणिका और पूर्वी हवाओं के बढ़ते प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। 15 जून से प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि 14 जून के बाद से प्रदेश में लू की स्थिति कमजोर पड़ने लगी है। हालांकि आगरा और मैनपुरी को छोड़कर अन्य जिलों में लू की स्थिति दर्ज नहीं की गई है, फिर भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर होने के कारण उमस भरी गर्मी 1-2 दिन और परेशान कर सकती है।
इन जिलों में होगी बारिश, तेज हवाओं और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। जिन जिलों में यह प्रभाव देखने को मिल सकता है उनमें शामिल हैं
पूर्वी यूपी के जिले
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई।
पश्चिमी यूपी के जिले
कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।