Raipur Railway Station Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) की पार्किंग का है, जहां तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े पार्किंग स्टाफ से मारपीट और चाकूबाजी की।
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में अवैध रेत खनन को लेकर फायरिंग: पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी, वाहन मालिक गिरफ्तार, टीआई सस्पेंड
पैसे का गल्ला छीनने के दौरान मचा हड़कंप
गंज थाना क्षेत्र (Ganj Police Station) में आने वाली इस जगह पर बदमाश जबरदस्ती पैसे का गल्ला (Cash box) छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे।
जब पार्किंग स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे हॉकी स्टिक, डंडों और चाकू (Knife) से हमला करने लगे। घटना से पार्किंग और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
इस हमले की सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी सामने आई है। वीडियो में पीली, गुलाबी और नीली टी-शर्ट पहने तीन युवकों को देखा जा सकता है। पहले एक बदमाश पार्किंग स्टाफ से गाली-गलौच और धक्का-मुक्की करता है।
फिर बाकी दो साथी भी हमला करने लगते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बदमाश चाकू लेकर स्टाफ पर वार करता है, वहीं दूसरे उसे हॉकी और डंडों से पीटते हैं।
हमलावर फरार, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
हमले के बाद सभी पार्किंग कर्मचारी गंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगा कोरोना: बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग में मिले नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 50