हाइलाइट्स
- कुशीनगर में ISRO का पहला रॉकेट लॉन्च सफल
- 1.1 किमी ऊंचाई तक गया रॉकेट, सैटेलाइट भी जुड़ा
- थ्रस्ट टेक इंडिया ने ISRO वैज्ञानिकों संग किया परीक्षण
ISRO News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद ने शनिवार को एक ऐतिहासिक पल देखा, जब इसरो (ISRO) ने राज्य में पहली बार रॉकेट लॉन्चिंग का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण तमकुहीराज तहसील के जंगलीपट्टी गांव में शाम 5 बजकर 14 मिनट और 33 सेकंड पर किया गया।
वैज्ञानिकों की निगरानी में हुआ परीक्षण
परीक्षण थ्रस्ट टेक इंडिया लिमिटेड द्वारा इसरो के वैज्ञानिकों की निगरानी में किया गया। रॉकेट ने जमीन से 1.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी और इसके बाद एक छोटा सैटेलाइट रॉकेट से अलग होकर बाहर आया। निर्धारित ऊंचाई से 5 मीटर नीचे गिरते ही सैटेलाइट का पैराशूट खुल गया, जिससे वह सुरक्षित रूप से नीचे उतर गया। यह परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा।
भारतीय प्रक्षेपण प्रणाली की क्षमता परखी गई
इसरो के वैज्ञानिक अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि इस प्रयोग का उद्देश्य भारतीय प्रक्षेपण प्रणाली की क्षमता को परखना था। उन्होंने बताया कि इससे पहले ऐसे परीक्षण गुजरात के अहमदाबाद में समुद्री इलाकों में किए जाते थे, लेकिन यूपी में यह पहला मौका है जब ऐसा लॉन्च परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया।
मौजूद रहे अधिकारी
लॉन्च से पहले अभ्यास भी किया गया था, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रणाली हर स्तर पर प्रभावी ढंग से काम करे। इस ऐतिहासिक परीक्षण के दौरान कई वैज्ञानिक, तकनीकी विशेषज्ञ और स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।
UP News: अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले अखिलेश यादव- हवाई यात्रा से डरने लगे हैं लोग, पहलगाम हमले पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के चलते अब लोग हवाई यात्रा करने से भी डरने लगे हैं। उन्होंने यह बातें शनिवार को फर्रुखाबाद दौरे के दौरान कही। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें