हाइलाइट्स
- विमान हादसे पर बोले अखिलेश: लोग डरने लगे हैं
- छोटे सिंह यादव को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि
- जातिगत जनगणना व संगठन पर की रणनीतिक चर्चा
Akhilesh Yadav Farrukhabad Visit: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के चलते अब लोग हवाई यात्रा करने से भी डरने लगे हैं। उन्होंने यह बातें शनिवार को फर्रुखाबाद दौरे के दौरान कही।
वरिष्ठ नेता को दी श्रद्धांजलि
अखिलेश यादव पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे छोटे सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने कहा कि छोटे सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे और कठिन परिस्थितियों में भी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का साथ कभी नहीं छोड़ा।
सुरक्षा व्यवस्था और प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल
इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले की भी चर्चा की और सवाल उठाया कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरक्षा में चूक कहां हुई। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, किसान परेशान हैं, बिजली की आपूर्ति बदहाल है और युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं।
गुप्त रिपोर्ट के लिए बंद करवाए मोबाइल
अखिलेश यादव ने लौटते समय युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव के आवास पर भी कुछ देर रुककर संगठनात्मक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रमुख पदाधिकारियों से विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों की जातिगत सूची तैयार कर लखनऊ भेजने को कहा। बैठक के दौरान गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी नेताओं के मोबाइल फोन बंद करवाए गए।
जातिगत जनगणना के समर्थन में
अखिलेश यादव ने साफ किया कि वे जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं और आने वाले समय में संगठन को और मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर की तैयारी की जाएगी।
Noida Authority Board Meeting: नोएडा बनेगा सेमीकंडक्टर हब, 5 और 7 स्टार होटल भी बनेंगे, बोर्ड बैठक में हुए कई बड़े फैसले
उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी नोएडा के विकास को गति देने के लिए शनिवार को नोएडा अथॉरिटी की 218वीं बोर्ड बैठक में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से की। इस बैठक में कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जो शहर के विकास की दिशा में बेहद अहम माने जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें