CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले में एक बार फिर से पुलिस विभाग (Police Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है। जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) ने शुक्रवार को एक नया तबादला आदेश जारी किया, जिसमें एक साथ 14 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।
दो सब इंस्पेक्टर और आठ एएसआई के नाम शामिल
जारी आदेश के मुताबिक, तबादले की इस सूची में दो सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector), आठ सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector – ASI) सहित कुल 14 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें से कुछ को थानों में नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं, तो कुछ को पुलिस लाइन या अन्य शाखाओं में स्थानांतरित किया गया है।
एसपी ने प्रशासनिक व्यवस्था को बताया कारण
पुलिस अधीक्षक (SP) का कहना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक कारणों और कर्मचारियों की दक्षता और कार्यशैली के आधार पर किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में और भी तबादले हो सकते हैं, ताकि कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
कई अनुभवी और वरिष्ठ अधिकारी भी सूची में
इस तबादला सूची में कई ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जो लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात थे। विभागीय नियमों के तहत इन्हें अब नई जगहों पर भेजा गया है, ताकि कार्यशैली में नयापन और क्षेत्रीय अनुभव को साझा किया जा सके।
स्थानीय पुलिस थानों में दिखा हलचल
तबादले की खबर सामने आने के बाद जिले के कई पुलिस थानों (Police Stations) में हलचल देखने को मिली। कुछ जगहों पर पुलिसकर्मियों की विदाई और स्वागत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में अवैध रेत खनन को लेकर फायरिंग: पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी, वाहन मालिक गिरफ्तार, टीआई सस्पेंड