हाइलाइट्स
- 15 जून को हो सकता है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उद्घाटन
- आजमगढ़ के पवई में प्रस्तावित है सीएम योगी का कार्यक्रम
- छह माह से तैयार एक्सप्रेसवे को मिली हरी झंडी
Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे अब उद्घाटन के अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका 15 जून को आजमगढ़ के पवई क्षेत्र में उद्घाटन कर सकते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। हालांकि कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पंडित उमाकांत कॉलेज परिसर में प्रस्तावित है कार्यक्रम
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम पवई के चंपा नगर चकिया स्थित पंडित उमाकांत कॉलेज ऑफ फार्मेसी के परिसर में प्रस्तावित है। सीएम कार्यालय से कार्यक्रम की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है।
अधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण
बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव और फूलपुर एसडीएम संत रंजन ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान हेलीपैड, पंडाल और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गई। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
छह माह से तैयार है एक्सप्रेसवे
गौरतलब है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पिछले छह माह से तैयार है, लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तताओं के कारण इसका उद्घाटन टलता रहा। अब सीएम कार्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद तैयारियां जोरों पर हैं। यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर को सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ता है और पवई थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 190 के पास यह संपर्क बनता है।
Noida Authority Board Meeting: नोएडा बनेगा सेमीकंडक्टर हब, 5 और 7 स्टार होटल भी बनेंगे, बोर्ड बैठक में हुए कई बड़े फैसले
उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी नोएडा के विकास को गति देने के लिए शनिवार को नोएडा अथॉरिटी की 218वीं बोर्ड बैठक में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से की। इस बैठक में कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जो शहर के विकास की दिशा में बेहद अहम माने जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें