हाइलाइट्स
- मेरठ में भाजपा नेता के बच्चों के अपहरण की कोशिश
- बच्चों की चीख सुन मां निकली बाहर, बदमाश भागे
- सीसीटीवी में कैद वारदात, पुलिस ने दर्ज किया केस
Meerut BJP Leader Children Kidnapping: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार 14 जून को शास्त्रीनगर सेक्टर-2 में भाजपा नेता अमित कुमार के दो बच्चों के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा नंबर की सफेद ऑल्टो कार से आए बदमाशों ने घर के बाहर साइकिल चला रहे बच्चों को कार में खींचने की कोशिश की, लेकिन बच्चों के शोर मचाने पर उनकी मां बाहर आ गईं, जिससे बदमाश भाग निकले।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना की पूरी तस्वीर पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि कैसे कार बच्चों के पास रुकती है और एक बदमाश उन्हें खींचने की कोशिश करता है। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मां जैसे ही घर से बाहर निकलीं, बदमाश वहां से भाग निकले।
पुलिस ने पहले नहीं दिखाई गंभीरता
परिजनों ने नौचंदी थाने में तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जब इस घटना की जानकारी ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को हुई तो वे स्वयं थाने पहुंचे और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
नाकेबंदी के बाद भी नहीं मिला सुराग
थाना प्रभारी ईलम सिंह के मुताबिक, बदमाशों की तलाश में सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Bijnor News: मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस मशीन बंद होने से मरीज की मौत, जनरेटर में एक बूंद डीजल नहीं, CDO भी थे मौजूद
उत्तर प्रदेश के बिजनौर मेडिकल कॉलेज की लापरवाही की वजह से एक मरीज की जान चली गई। फूलसंदा गांव निवासी 25 वर्षीय सरफराज अपनी मां सलमा के साथ डायलिसिस कराने सुबह 10 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। इलाज के दौरान अचानक बिजली चली गई और डायलिसिस मशीन बंद हो गई। जब परिजनों ने जनरेटर चलवाने की मांग की तो स्टाफ ने बताया कि जनरेटर में डीजल ही नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें