ऑनलाइन नियम होने के बाद भी वल्लभ भवन से ऑफलाइन जारी हो रहे ऑर्डर, शिक्षकों में दुविधा- किसकी मानें.?
मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग के ट्रांसफर में बड़ा गड़बड़झाला देखने को मिल रहा है… दरअसल शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल 3.0 में तकनीकी गड़बड़ियों और प्रशासनिक लापरवाही के चलते ये खामियां हुई है…. वल्लभ भवन और DPI के बीच समन्वय की कमी के चलते टीचर्स को अलग-अलग आदेश मिल रहे हैं, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है…. दरअसल कई स्कूलों में एक ही पद पर दो शिक्षकों को भेज दिया गया है।