Amethi News: पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ रंगेहाथ पकड़ा, फिर पति ने जो किया उसकी हो रही हर जगह तारीफ.!
सोनम रघुवंशी केस और मेरठ के नीले ड्रम के बाद अमेठी का एक और मामला पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है.. दरअसल यहां शादी के 13 साल बाद पति ने अपनी पत्नी का अफेयर पकड़ लिया.. जिसके बाद पति ने प्रेमी से उसकी कोर्ट मैरिज करा दी… पूरा मामला दरियाव गांव का है जहां के रहने वाले सतई की शादी 13 साल पहले इसी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के कुटमारा गांव के रहने वाले राम प्रसाद की बेटी सीमा से हुई थी,लेकिन शादी से पहले सीमा का किसी दूसरे आदमी जिसका नाम शिवानंद है उससे प्रेम प्रसंग चलता था,वो प्रेम अब तक चला आ रहा था,मामले में खलल तब पड़ गई जब उसके पति ने एक हफ्ते पहले उसके प्रेम के साथ अपने पत्नी की देख लिया जिसके बाद पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया… हालांकि, पत्नी को रंगेहाथों पकड़ने के बाद भी पति ने दिमाग से काम लिया.. उसने कोई गलत कदम उठाने से पहले दोनों की शादी कराना उचित समझा..उधर सीमा के पिता राम प्रसाद भी अपने दामाद के इस फैसले में उसके साथ खड़े हुए.. उन्होंने कहा कि, हमारी बेटी जिससे प्यार कर रही थी उसी के साथ गई है. इसके लिए हमें कोई एतराज नहीं है.