हाइलाइट्स
-
सोनम रघुवंशी राजा की हत्या के बाद 14 दिन इंदौर में रही
-
जिस फ्लैट में सोनम रही, उसे विशाल के नाम से लिया गया
-
फ्लैट तीन महीने के लिए लिया गया, 51 हजार चुकाए
Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का मर्डर करने के बाद सोनम रघुवंशी इंदौर आई थी। वह यहां 26 मई से 7 जून तक रुकी थी। इस दौरान वह 26 से 29 मई तक स्कीम 114 में एक होटल में ठहरी थी। 30 मई से 8 जून तक इसी इलाके की एक बिल्डिंग (देवास नाका इंदौर) में फ्लैट में रुकी रही। यह बिल्डिंग ग्वालियर के रहने वाले लोकेंद्र सिंह तोमर की है। यह भी बताते हैं सोनम इस बिल्डिंग के फ्लैट में नाम बदलकर रही।
हत्या का आरोपी विशाल ने अपने नाम से लिया फ्लैट
इस बिल्डिंग को ठेके पर लेने वाले शिलाम जेम्स ने बताया कि यह फ्लैट विशाल चौहान ने अपने नाम से किराए पर लिया था। इसके लिए 30 मई को तीन महीने का किराया 51 हजार रुपए एडवांस दिया था। हालांकि जेम्स ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि सोनम यहां आई या नहीं। उन्होंने कहा, सोनम के यहां ठहरने की जानकारी नहीं है।
बिल्डिंग के ठेकेदार जेम्स ने यह भी बताया
जेम्स ने बताया कि एग्रीमेंट भी विशाल चौहान हुआ था। हमने 17 हजार रुपए किराया बताया था। तब एग्रीमेंट की शर्त के अनुसार विशाल ने 29 मई की शाम करीब 7 बजे दो महीने का डिपॉजिट और एक महीने के एडवांस समेत किराए के 51 हजार रुपए दिए थे।

बता दें कि 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। 2 जून को राजा का शव गहरी खाई में मिला था। 17 दिन से गायब सोनम 9 जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ था।
विशाल ने खुद को इंटीरियर डिजाइनर बताया
जेम्स ने बताया कि विशाल चौहान बाइक से यहां आया था। उसके साथ एक और युवक भी था। उसने अपने आप को इंटीरियर डिजाइन का काम करने वाला बताया। उसने यह भी कहा कि वह प्लायवुड और स्टील का काम भी करता है। फ्लैट में आने की वजह पूछने पर उसने बताया कि अभी वह जहां रह रहा है, उस फ्लैट के मालिक से विवाद हो गया है। इसलिए मुझे किराए पर आपका फ्लैट चाहिए।
विशाल बोला था- मेरी बहन और मम्मी-पापा आते रहेंगे
जेम्स ने बताया कि उस समय मेरे पास नीचे वाला फ्लैट जी-1 तैयार था और वह खाली था। इसलिए मैंने उसे वही फ्लैट किराए पर दे दिया था। इसका एग्रीमेंट भी नियमों के अनुसार किया गया था। चाबी अभी भी विशाल के पास है।
चाबी देते समय मैंने उससे यह जरूर पूछा था कि इसमें कौन-कौन रहेंगे। तब उसने कहा था कि मेरी बहन और मम्मी-पापा आते रहेंगे। मैंने उसे यह बता दिया था कि हमारी बिल्डिंग में किसी तरह का कोई परेशानी या ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे दिक्कत हो। तब उसने आश्वासन दिया था कि ऐसा कुछ नहीं होगा। किराए पर फ्लैट देने के बाद हम किसी के यहां झांकते नहीं हैं।
राजा रघुवंशी मर्डर केस के पांचों आरोपी
ये भी पढ़ें: Murder Case:शादी करने से डर रहे युवा, लड़की की खंगाल रहे हिस्ट्री
इस तरह चला क्राइम सीन
- 9 जून गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची थी सोनम
- 9 जून की रात को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची थी। यहां से पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था।
- गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में 15 घंटे रुकी थी, 7 घंटे गहरी नींद में सोई थी। गाजीपुर कोर्ट ने सोनम को मेघालय पुलिस को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा था।
- इंदौर में मेघालय पुलिस ने 9 जून को ही चारों आरोपी राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया था।
- 10 जून को पांचों आरोपियों को शिलांग ले गई पुलिस
- 11 जून को कोर्ट ने सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा
- शिलांग पुलिस ने दावा किया कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सभी आरोपी क्राइम सीन से 11 किमी दूर इकट्ठा हुए थे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Sonam Raghuvanshi: लड़कियों को क्यों पसंद आ जाते हैं छपरी लड़के, ये कौन होते हैं, जानें क्या कहती है साइकोलॉजी
Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ जो किया वो वाकई दिल दहलाने वाला है। सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है सोनम रघुवंशी। सोशल मीडिया पर कई रील और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लड़के कह रहे हैं कि हमारा पढ़ने-लिखने और कामयाब होने का मतलब क्या है, जब लड़कियों को छपरी लड़के ही पसंद आते हैं। इंदौर की सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की फोटो शेयर करके लोग कह रहे हैं कि आखिर लड़कियों को छपरी लड़के क्यों पसंद आते हैं। पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर छपरी शब्द का ट्रेंड बढ़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…